स्वामी विवेकानंद सेवा संस्थान के महासचिव अखिलेश कुमार चौधरी द्वारा देश के लोकप्रिय प्रधानमत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर साबरमति चौक राधे-कृष्ण मन्दिर के प्रांगण में चार पौधा रोपण किया गया । प्लास्टिक, पोलीथिन के बिरोध मे सूती थैला का वितरण किया गया है साथ ही दस रंग – बिरंगी पंछियों को पिंजरे से मुक्त कराया ताकी पंछी भी अपना जीवन आजादी से जी सके । उसके बाद उपस्थित भाजपा सदस्य और संस्था के पदाधिकारी के बीच केक काटकर जन्मदिन खुशी पूर्वक मनाया गया । महिलाओ और छात्राओ से निवेदन किया गया की घर मे प्रयोग किया गया सेनेटरी पैड , डाय्फ्र को घर मे नस्ट कर दे ताकी घर का कचर बहर न निकले ,क्योकी सेनेटरी पैड मे खुन के कारण बैक्टीरिया पनपता है,जिसके कारण नवजात शिशु और बुजुर्ग बिमारी के शिकार होते है ।डाय्फेर मे मैला के कारण सेनेटरी पैड और दय्फर को पशु भी चवा लेती है जिससे दुध भी जहरीला होने के कारण लोग बिमार होते है ।।उपस्थित ओ, पी दीपक, बिट्टू सिंह गिल, बनटि सिंह, लोले सिह , सुशील शर्मा , कुमार संदेश , सैयद अली, हरेन्द कुमार,आर सी झा , क प सिंह आदी उपस्थित थे ।।
स्वामी विवेकानंद सेवा संस्थान के महासचिव अखिलेश कुमार चौधरी द्वारा प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर राधे-कृष्ण मन्दिर के प्रांगण में पौधा रोपण
Previous Articleहेडलाइंस राष्ट्र संवाद
Next Article रात्रि चौपाल मे पहुँचे विधायक इरफान