*अमित शाह जामताड़ा को ठग कर चले गये-इरफान*
*जामताड़ा की जनता निराश होकर लौटे*
*कार्यक्रम में आदिवासी भीड़ नदारद थे*
*गृह मंत्री अमित शाह के जामताड़ा आगमन को पूरी तरह से फ्लॉप बताते हुए विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने कहा कि अमित शाह जामताड़ा की जनता को ठग कर चले गए। जामताड़ा की जनता के बहुत सारी उम्मीदें थी कि देश का गृहमंत्री जामताड़ा आ रहे हैं तो बहुत सारी योजनाओं का लाभ मिलेगा और घोषणाएं भी होंगी। परंतु जामताड़ा की जनता को निराशा हाथ लगी और वे खाली हाथ लौट गए। अमित शाह सिर्फ 370 धारा की वाहवाही लूटने में सारा समय लगा दिए। मैं पूछना चाहता हूं की धारा 370 से जामताड़ा की जनता को क्या लाभ मिलने वाला है। हमारी जनता को अगर वे कोई कॉलेज हॉस्पिटल या फिर विकास संबंधी कोई योजना देते तो फिर हमारे जनता को लाभ मिलता।*
*आगे विधायक जी ने कहा की अमित शाह जी रघुवर दास का लिखा हुआ स्क्रिप्ट पढ़ रहे थे। जामताड़ा की जनता अमित शाह के झाँसे में नहीं आने वाले। यहां की जनता पढ़ी-लिखी और समझदार है और भली-भांति भाजपा के एजेंडे से वाकिफ़ है। अमित शाह का कार्यक्रम जामताड़ा में रखने का मुख्य उद्देश्य संथाल पढ़ना के आदिवासियों को टारगेट करने का था परंतु कार्यक्रम मे आदिवासी भीड़ नदारद थे। संथाल परगना के मूलवासी एवं आदिवासी इनके बहकावे में नहीं आने वाले क्योंकि भाजपा की मार इन लोगों ने झेला है और आने वाले चुनाव में वो साफ हो जाएगा।*