उप विकास आयुक्त अभिजीत सिन्हा द्वारा फुलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल, दुमका के चिकित्सीय सेवाओं की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में अधीक्षक, फुलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल, दुमका द्वारा अवगत कराया गया कि गत निरीक्षण के दौरान दिये गये निदेश के अनुपालन में मरीज पंजीकरण काउण्टर पर Separator का अधिष्ठापन कर दिया गया है। ओ०पी०डी० में मरीजों को बैठने हेतु अतिक्ति 200 कुर्सी का प्रबंध किया गया है। प्रसव वार्ड में माईक सिस्टम लगा दिया गया है एवं व्हील चेयर की संख्या बढ़ा दिया गया है। प्रत्येक वार्ड में डस्टबीन की संख्या बढ़ा दी गई है। अधीक्षक द्वारा बताया गया कि फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल, दुमका को E-HOSPITAL के रूप में विकसित करने हेतु Configuration कार्य प्रगति पर है। उप विकास आयुक्त महोदय द्वारा ICU Ward में UPS Battery लगाने का निदेश दिया गया ताकि लाईट कटने पर भी प्रत्येक बेड का मॉनिटर एवं अन्य उपकरण कार्यरत अवस्था में रहे। साथ ही उप विकास आयुक्त द्वारा Radiant Warmer, Incubator तथा ABG जाँच मशीन को ठीक कराने का निदेश दिया गया। अत्यंत गंभीर हालत में इमरजेंसी सेवा के दौरान आने वाले मरीजों के लिए इमरजेंसी ओ०पी०डी० के बगल में चार-पाँच बिस्तर का वार्ड अधिष्ठापित करने हेतु विचार किया गया ताकि अविलम्ब चिकित्सा प्रारंभ कर मरीज को स्थिर अवस्था में लाया जाय एवं तदोपरांत संबंधित वार्ड में भर्ती किया जाय। मरीजों की सुविधा हेतु लिफ्ट लगाने एवं ओपीडी के आधुनिकीकरण का प्रस्ताव अस्पताल प्रबंधन समिति के समक्ष प्रस्तुत करने का निदेश दिया गया। समीक्षा बैठक में अधीक्षक, फुलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल, डॉ० शरीफुल एवं अन्य चिकित्सक तथा कर्मी उपस्थित थे।
Dumka: उप विकास आयुक्त अभिजीत सिन्हा द्वारा फुलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल, दुमका के चिकित्सीय सेवाओं की समीक्षा की गई
Previous Articleसिख जागृति मंच के प्रमुख सदस्यों की बैठक मंच के संरक्षक सुखविंदर सिंह की अध्यक्षता में हुई
Next Article 12वीं पास छात्रों के लिए खुशखबरी