Jamshedpur
22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु राम का आगमन हो रहा है, इस दिन को ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरे देश के लोग अपने-अपने तरीके से राम भक्ति में लगे हुए हैं, जमशेदपुर शहर पूरी तरह से राम मय हो चुका है, राम के स्वागत के लिए लोग तैयार है, वहीं दूसरी तरफ जमशेदपुर के एक दुकानदार द्वारा अनोखी पहल के तहत श्री राम को हर घर तक पहुंचाने का बीड़ा उठा लिया है, इस दुकान में फोटो फ्रेम, मोबाइल कवर, चाबी रिंग, कार्ड, शादी और बर्थडे का कार्ड, बर्तन, बैग टी-शर्ट श्री राम के साथ अयोध्या का राम मंदिर का प्रिंट लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, लोग इसकी जमकर खरीदारी कर रहे हैं, इस दुकान में हर चीजों पर अयोध्या का राम मंदिर के साथ श्री राम की तस्वीर बनाई जा रही है, जिससे हर घर तक राम को पहुंचाया जा सके, लोग उसकी जमकर खरीदारी कर रहे हैं, मोबाइल हो या चाबी रिंग टी-शर्ट या किसी प्रकार का कार्ड सभी में श्री राम के साथ अयोध्या का राम मंदिर की तस्वीर को लोग खूब पसंद कर रहे हैं, पूरा जमशेदपुर राम मय हो चुका है, बस लोगों को इंतजार है 22 जनवरी का जब अयोध्या में रामलला का आगमन होगा,