कोरोना काल की पश्चात गाड़ियों का परिचालन तो प्रारंभ हुआ परंतु जितनी सवारी गाड़ियां दक्षिण पूर्व रेलवे जोन से परिचालित होनी चाहिए उतनी अब तक नहीं हो पाई है खासकर चक्रधरपुर मंडल से इस निमित्त भाजपा महिला मोर्चा के प्रदेश सदस्य श्रीमती मालती गिलावा ने केंद्रीय रेल मंत्री को पत्र लिखकर मांग की है कि चक्रधरपुर मंडल अंतर्गत निम्नलिखित गाड़ियों का परिचालन जनहित एवं रेल हितार्थ करने की आवश्यकता है नंबर एक भुवनेश्वर से नई दिल्ली भाया चाईबासा होकर एक एक्सप्रेस गाड़ी का परिचालन किया जाए इस गाड़ी की मांग कई वर्षों से की जा रही है क्योंकि उक्त मार्ग में एक भी गाड़ी राजधानी के लिए नहीं है जिससे आम जनमानस दिल्ली आसानी से जा सके दिल्ली जाने के लिए आम जनमानस को या तो टाटा जाना पड़ता है यह चक्रधरपुर यदि भुवनेश्वर से नई दिल्ली के लिए भाया चाईबासा होकर एक गाड़ी का परिचालन होता तो इससे रेल को अच्छी राजस्व की प्राप्ति होती नंबर दो चाईबासा से हावड़ा के लिए एक गाड़ी का परिचालन प्रातः 6:00 बजे हो और वही गाड़ी हावड़ा से पून संध्या 6:00 बजे चाईबासा के लिए प्रस्थान करें तो इससे भी रेल को अच्छी राजस्व प्राप्त होगी यदि हावड़ा के लिए प्रातः 6:00 बजे रेल विभाग गाड़ी देने में असमर्थ है तो केवल चार बोगी की एक गाड़ी दिए जाएं उसे जमशेदपुर में किसी ट्रेन में जैसे 18029 एवं अहमदाबाद एक्सप्रेस में जोड़ दिए जाएं और पुनः वापसी में इस चार बोगी को हावड़ा से अहमदाबाद एक्सप्रेस में या 18030 में जोड़ दिए जाएं इससे भी रेल को अच्छी राजस्व की प्राप्ति होगी नंबर तीन टाटा से आरा के लिए चल रही सुपरफास्ट गाड़ी संख्या 18183 म 18184 का परिचालन चाईबासा से किया जाए श्रीमती गिलवा पत्र में रेल मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए आग्रह की है कि जनहित एवं रेल हित को ध्यान में रखते हुए उपरोक्त गाड़ियों का परिचालन करने पर पहल करने की कृपा करें
संथाल परगना आयुक्त से मिले भाजपा नेता।
आज संथाल परगना के आयुक्त श्री लालचंद डाडेल का पाकुड़ शुभागमन हुआ। प्रशासनिक कार्यक्रम के तहत आयुक्त श्री डाडेल के पाकुड़ आगमन पर परिसदन पाकुड़ में भाजपा नेता अनुग्राहित प्रसाद साह एवं भाजपा के जिला उपाध्यक्ष हिसाबी राय ने शिष्टाचार भेंट कर उनका स्वागत किया।
इस अवसर भाजपा श्री साह ने कहा कि श्री डाडेल लंबे समय तक विभिन्न प्रशासनिक पदों पर रहकर बखूबी अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया है।सफल प्रशासनिक अधिकारी के अलावे वे एक जिंदादिल इंसान एवं लोगों के बीच काफी लोकप्रिय रहे हैं।पाकुड़ जिलावासी डाडेल साहब के कार्य शैली को आज भी याद करते हैं।
*झारखंड बिगेस्ट फेस्ट के ग्रैंड फिनाले के लिए सनराइज इवेंट मैनेजमेंट इंडिया ने फाइनलिस्ट के साथ किया बैठक*
जमशेदपुर 10 जनवरी – झारखंड बिगेस्ट फेस्ट कार्यक्रम के ग्रैंड फिनाले के लिए सिलेक्ट हुए कैंडिडेट के साथ सनराइज इवेंट मैनेजमेंट इंडिया के द्वारा आज एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक के विषय में जानकारी देते हुए सनराइज इवेंट मैनेजमेंट इंडिया के सचिव श्री शक्ति सिंह जी ने बताया कि सनराइज इवेंट मैनेजमेंट इंडिया के द्वारा झारखण्ड स्तर पर झारखंड बिगेस्ट फेस्ट कार्यक्रम के लिए डांस, सिंगिंग और मॉडलिंग का ऑडिशन लिया गया था। जिसका पहला ऑडिशन 26 नवंबर को धनबाद में, दूसरा ऑडिशन 3 दिसंबर को रांची में और तीसरा ऑडिशन 23 दिसंबर 2023 को माईकल जॉन ऑडिटोरियम बिष्टुपुर में किया गया। पर कार्यक्रम के प्रति लोगों की रुचि और मांग को देखते हुए हमने इस कार्यक्रम के लिए एक विशेष ऑडिशन का भी आयोजन किया था जिसमें भारी संख्या में लोगों ने अपना ऑडिशन दिया था।
अब इस कार्यक्रम के ग्रैंड फिनाले की तैयारी के तहत आज हम लोगों ने ग्रैंड फिनाले के लिए सिलेक्ट हुए कैंडिडेट्स और उनके अभिभावकों के साथ एक बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में हमने ग्रैंड फिनाले के लिए सिलेक्ट हुए कैंडिडेट्स की ट्रेनिंग और ग्रूमिंग के विषय में बताया। अभिभावकों और कैंडिडेट्स के सभी सवालों के जवाब भी दिया गया। साथ ही कैंडिडेट्स के अभिभावकों और ट्रेनिंग टीचर को मिलवाया गया।
कार्यक्रम का ग्रैंड फिनाले 20 जनवरी को टेल्को क्लब जमशेदपुर में होगा। ग्रैंड फिनाले में विशेष अतिथि के रूप में बॉलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्री श्रीमती भाग्यश्री जी उपस्थित रहेंगी, जो की बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्रियों में से एक है। इस झारखण्ड बिगेस्ट फेस्ट का टोटल प्राइज मनी दो लाख रूपये है।
इस दौरान सनराइज इवेंट मैनेजमेंट इंडिया के श्री शक्ति सिंह, सगीर, वकार शादानी, सत्यदीप लहरी, अमित शर्मा, वरुण, कुंदन, मनप्रित कौर, सजीत कुमार, गौरीशंकर आदि उपस्थित थे।