आपके गांव और मुहल्ले में सीटी की आवाज सुनाई दे तो समझ लीजिएगा कि सरकारी स्कूल का समय हो गया है और बच्चे को स्कूल भेजना है। झारखंड शिक्षा परियोजना जामताड़ा के द्वारा जिले के सभी सरकारी विद्यालय में सीटी बजाओ विद्यालय बुलाओ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है।
जामताड़ा के जिला शिक्षा अधीक्षक दीपक राम ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत हर सरकारी विद्यालय के पोषक क्षेत्र से आने वाले एक बच्चे को सीटी उपलब्ध करानी है। वह बच्चा अपने घर से निकलने के बाद अपने गांव के टोले या शहर के मोहल्ले में सीटी बजाते हुए स्कूल आएगा ताकि बच्चों की टोली उसके साथ स्कूल आ सके। जिले के सभी सरकारी विद्यालय में सीटी बजाओ स्कूल बुलाओ अभियान की शुरुआत की जानी है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति को बढ़ाना, ड्रॉप आउट के मामलों को कम करना, छात्रों में जिम्मेदारी की भावना पैदा करना और माता-पिता को जागरूक और जिम्मेदार बनाना है। इस कार्यक्रम को प्रयास ,रूआर, एस एमसी और पी टी एम से जोड़ा जाएगा। इस कार्यक्रम में जिला स्तर पर एडीपीओ ,ब्लॉक स्तर पर बीपीओ एवं संकुल स्तर पर सीआरपी को नोडल बनाया गया है । ए डी पी ओ संजय कापरी ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों का एक छोटा समूह बनाना है जिसमें एक छात्र को मॉनिटर चुनकर उसे सिटी देना है। मॉनिटर द्वारा स्कूल समय से कम से कम 1 घंटा पहले अपने निर्धारित क्षेत्र में सिटी बजानी है। मॉनिटर और सभी छात्रों को सीटी बजाते हुए अपने निर्धारित क्षेत्र को कभर करते हुए एक साथ स्कूल जाना है। प्रत्येक क्षेत्र के लिए एक मार्गदर्शक शिक्षक को टैग करना है। प्रार्थना सभा और अभिभावक शिक्षक बैठक में नियमित छात्रों और उनके अभिभावकों को सम्मानित किया जाएगा।