जामताड़ा: बिन्दापाथर थाना क्षेत्र के रांगाशोला के अजय नदी से रोजाना हो रही है 2 सौ की संख्या में ट्रैक्टर से अवैध बालू की तस्करी , माफियाओं की बल्ले-बल्ले
✍️रिपोर्ट: निजाम खान
जामताड़ा/झारखंड: इन दिनों अवैध बालू के माफियाओं का अजब-गजब तरीका देखने को मिल रहा है।यही नहीं अवैध बालू के माफियाओं का अजब-गजब कारनामा सिर्फ़ रात के अंधेरे में ही नहीं बल्कि दिन के उजाले में भी खुलेआम काला कारनामा देखने को मिल रहा है। सरकारी संपत्ति का खुलेआम लूट चल रहा है। मानों सरकारी संपत्ति अनाथ हो गया है,जिसका देखभाल करने वाला कोई नहीं हो।बताते चलें झारखंड के जामताड़ा जिला अंतर्गत बिन्दापाथर थाना क्षेत्र के मोरालय पंचायत के रांगाशोला के अजय नदी के मयरासोल नामक स्थान से तथा उसके ऊपर बालू घाट से रोजाना लगभग सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर से अवैध रूप से बालू को तस्करी कर पश्चिम बंगाल के आसनसोल जिला के सलानपुर थाना क्षेत्र के जीतपुर तथा आसनसोल के बाराबनी थाना क्षेत्र के कासकुली में अवैध बालू को खफाया जाता है। सुत्र बताते हैं जीतपुर तथा कासकुली से ट्रक के माध्यम अवैध बालू को माफियाओं के द्वारा ढोया जाता है। वहीं सुत्र ने कहा इस काले कारनामा में स्थानीय लोग रांगाशोला के कदमपाड़ा टोला के बधर मुर्मू के बेटा मनोज मुर्मू,विमल मरांडी तथा धन मुर्मू का बेटा मनोज मुर्मू शामिल हैं। सुत्र बताते हैं रोजाना लगभग दो सौ से ज्यादा की संख्या में ट्रैक्टर से अवैध बालू को पश्चिम बंगाल के आसनसोल जिला के सलानपुर थाना क्षेत्र के जीतपुर तथा बाराबनी थाना क्षेत्र के कासकुली में अवैध बालू को खफाया जाता है। वहां से बालू माफियाओं द्वारा बड़े-बड़े ट्रकों से ढोते हैं।सुत्र बताते हैं प्रत्येक ट्रैक्टर में स्थानीय माफिया रांगाशोला के टोला कदमपाड़ा के बधर मुर्मू का बेटा मनोज मुर्मू,विमल मरांडी तथा धन मुर्मू का बेटा मनोज मुर्मू को प्रत्येक ट्रैक्टर बालू के बदले 150 रूपए दिया जाता है।इस तरह से वे लोग 150×200=30,000 रूपए का इनकम कर लेते हैं।वहीं जब राष्ट्र संवाद के बिहार-झारखंड पश्चिम बंगाल प्रभारी निजाम खान ने जब आज जामताड़ा जिला के बिन्दापाथर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोरालय पंचायत के रांगाशोला के मयरासोल अजय नदी का स्वयं जायजा लेने पहूंचा तो दिन के उजाले में लगभग 4 पूर्वाह्न बजे देखा की काफी संख्या में ट्रैक्टर में बालू लोडकर पश्चिम बंगाल के आसनसोल जिला की ओर जा रहा है।वहीं पत्रकार निजाम खान की भनक लगते ही कुछ ट्रैक्टर खाली भाग गया तो कुछ अवैध रूप से लोडेड बालू ट्रैक्टर का तस्वीर ले पाया तो कुछ ट्रैक्टर में बालू को लोड किया जा रहा था।जिसका भी तस्वीर प्राप्त हुआ। गौरतलब है कि खनन टास्क फोर्स की बैठक में जिले के उपायुक्त द्वारा निर्देश दिया जाता है कि किसी भी हाल में अवैध उत्खनन न हो। लेकिन लाख निर्देश के बावजूद भी रांगाशोला के मयरासोल बालू घाट से अवैध बालू की तस्करी होना कहीं न कहीं खनन टास्क फोर्स की बैठक में उपायुक्त के निर्देश का संबंधित अधिकारी अवहेलना करते हैं कहने से इंकार नहीं किया जा सकता है।वहीं इस संबंध में जब राष्ट्र संवाद के बिहार-झारखंड पश्चिम बंगाल प्रभारी निजाम खान ने जामताड़ा के जिला खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार से संपर्क किया तो कहा पूर्व में दो ट्रैक्टर पर कार्रवाई की गयी हैं। सूचना मिली है। पुनः कार्रवाई की जाएगी। बहरहाल जो भी हो नेताओं के बयान और पत्रकारों के खबरें दिखाने के बाद नाम मात्र की कार्रवाई होती है।फिर जस का तस मामला सामने आ जाता है।अब देखना यह दिलचस्प रहेगा कि आखिर कब होती है कार्रवाई?क्या होगी ठोस कार्रवाई या कार्रवाई के नाम पर लीपापोती? वहीं यह भी देखना दिलचस्प रहेगा कि दोनों मनोज मुर्मू तथा विमल मरांडी की जांच कर उचित कार्रवाई होती है या नहीं?आपको बता दें कुछ दिन पहले इस मामले को लेकर आजसू के केंद्रीय महासचिव माधव चंद्र महतो ने संबंधित विभाग को लिखित रूप से आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग किया थी। लेकिन इसके बावजूद भी मामला जस का तस बना रहा।वहीं इस संबंध में आजसू के केंद्रीय महासचिव माधव चंद्र महतो ने कहा कि हेमंत है तो हर प्रकार की चोरी संभव है।कहा हेमंत सरकार के कार्यकाल में माफियाओं के इतने मनोबल बढ़ गये है कि रात के अंधेरा तो बहुत दूर की बात दिन के उजाले में अवैध कारोबार चलाता है।कहा लिखित रूप से आवेदन देने के बावजूद भी इस तरह काले कारनामे का खेल होना पदाधिकारी और माफियाओं की सांठ-गांठ व मिलीभगत को दर्शाता है।कहा अगर प्रशासन स्थिति पर नियंत्रण नही करेगी, अवैध बालू के कारोबार पर रोक नहीं लगाएगी तो जल्द ही संबंधित विभाग के खिलाफ आन्दोलन किया जाएगा।