उत्तराखंड: ऋषिकेश में गंगा के बीच प्री-वेडिंग शूट के दौरान बहा कपल
ऋषिकेश : ऋषिकेश में दिल्ली के युगल बीच गंगा में प्री-वेडिंग शूट करा रहे थे. एक पत्थर पर बिठा कर फोटोग्राफर तस्वीरें ले रहा था. अचानक गंगा का जलस्तर बढ़ने से दोनों नदी के बीच में फंस गए.
देखते ही देखते गंगा का जलस्तर बढ़ने लगा और दोनों बहने लगे.युवक-युवती मदद के लिए चीखने-चिल्लाने लगे. राफ्टिंग और कैंप संचालकों ने युवती को खींच लिया लेकिन, युवक करीब 500 मीटर तक बहता चला गया. हालांकि, युवक को कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया. पानी पीने से युवक बेहोश हो चुका था. एसडीआरएफ की टीम ने सीपीआर दिया, तब युवक की सांस लौटी.
दिल्ली निवासी मानस और अंजलि प्री-वेडिंग शूट के लिए ऋषिकेश आए थे. दोनों ऋषिकेश-बदरीनाथ मार्ग पर ब्यासी से पहले माला खूंटी पुल पर शूटिंग करा रहे थे. फोटोग्राफर ने उन्हें तस्वीरें लेने के लिए गंगा किनारे एक पत्थर पर बिठा दिया था. इसी बीच गंगा का जलस्तर बढ़ जाने से कपल नदी में फंस गया. कुछ ही पलों में पानी पत्थर के ऊपर से बहने लगा. इस दौरान युवक का पैर फिसल गया. बताया जा रहा है, कि पानी में बहने की वजह से युवक बेहोश हो गया था.