राष्ट्र संवाद पत्रिका की 25 वॉ वर्ष में प्रवेश पर , राष्ट्र संवाद ग्रुप को हार्दिक बधाई :चन्द्र भूषण शर्मा
राष्ट्र संवाद पत्रिका 25 वॉ वर्ष में प्रवेश कर रहा है पत्रकारिता के सभी पुरानी बातें आँखों के सामने आ गया । यूँ तो मैं 1986 से प्रभात ख़बर अख़बार के “कान्ड्रा” डेटलाइन से संवाददाता काम शुरू किया।उस समय प्रभात ख़बर के संपादक श्री सुनील श्रीवास्तव जी थे , जो सिर्फ़ राँची के कोकर औद्योगिक क्षेत्र से मुद्रित व प्रकाशित हुआ करता था ।
वर्ष 1998-99 में जब मैं आवाज़ अख़बार में काम किया करता था , तो जमशेदपुर में पत्रिका शहर के बाहर से आता था जैसे सप्ताहिक हिन्दुस्तान, धर्मयुग पत्रिका ।
मेरे मन में ख़्याल आया क्यों नहीं अपना पत्रिका निकाला जाय । मेरे सभी पत्रकार मित्रों ने मज़ाक़ समझा था, मैंने हार नहीं मानी फिर भी मेरे पत्रिका का स्वरूप देने और छापने के लिए जमशेदपुर में कोई प्रिंटर तैयार नहीं हुआ था ।तब मैंने 1999 के दिसंबर माह में कोलकाता के “बैठाखाना” नामक स्थान से मुद्रित कराकर तत्कालीन बिहार राज्य के सिहंभूम ज़िले के सरायकेला अनुमंडल के गम्हरिया प्रखंड क्षेत्र के स्टेशन रोड गम्हरिया के विश्वकर्मा कॉम्प्लेक्स से प्रकाशित किया । जिसका मै प्रथम संस्थापक व संपादक बने।इस तरह जमशेदपुर शहर से पहला पाक्षिक पत्रिका प्रकाशित हुआ ।
यह भी बताते चलें कि शहर में एक माह बाद यानी 2000 में श्री राजीव प्रसाद जी का पत्रिका “वार्तालाप” बाज़ार में आया था ।वर्ष 2001 आर्थिक स्थिति ख़राब होने के कारण राष्ट्र संवाद पत्रिका को देवानंद जी को सौंप दिया और कहा कि पत्रिका को सुचारू रूप से चलाते रहिए । श्री देवानंद जी जो आजतक निभा रहे हैं ।
उस समय मैं राँची एक्सप्रेस अख़बार में कार्यरत था। जब श्री बलबीर दत जी संपादक हुआ करते थे ।
मैंने अपने श्रमजीवी पत्रकारिता के 20 वर्ष 1986 से 2006 तक में प्रभात ख़बर राँची, हिन्दुस्तान पटना, आज राँची, आवाज़, चमकता आईना, राँची एक्सप्रेस राँची, दि एवेन्यू मेल और अंतिम मैं सहारा समय न्यूज़ चैनल में कार्यरत रहा ।
चूँकि राष्ट्र संवाद पत्रिका के जन्मदाता होने के कारण एक लगाव बना हुआ है, इसलिए आज भी जुड़े हुए हैं ।
सारांश तो यही है कि आज मुझे बहुत ख़ुशी है कि राष्ट्र संवाद पत्रिका ऐसे हाथों में है कि रात दिन पत्रिका की कृति बढ़ रही है । आज राष्ट्र संवाद ग्रुप के दिल्ली से जमशेदपुर तक मिडिया में एक पहचान है । सही और सत्य न्यूज़ लोगों तक आधुनिक युग के श्रोतों से पहुँचें ।
चन्द्र भूषण शर्मा