नाला थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने किया रात्रि गश्ती,कहा क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल
रिपोर्ट:निजाम खान
जामताड़ा: नाला थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह जामताड़ा एसपी अनीमेश नैथानी के निर्देश पर थाना क्षेत्र के कास्ता, सुल्तानपुर सहित विभिन्न जगहों में किया रात्रि गश्ती।ताकी किसी भी प्रकार से क्षेत्र में अवैध कारोबार न पनपे। थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने कहा क्षेत्र भ्रमण के दौरान कहीं किसी तरह का कोई अवैध कारोबार नहीं देखा गया तथा क्षेत्र में शांतिपूर्ण का माहौल देखा गया।कहा क्षेत्र में किसी भी प्रकार से अवैध कारोबार को पनपने नहीं दिया जाएगा।थाना प्रभारी के गश्ती से खासकर माफियाओं में हड़कंप मच गया है।