सीमांत इंजीनियरिंग कॉलेज में एलुमनी मीट, 200 से ज्यादा पूर्व छात्र पहुंचे
बहरागोड़ा: बहरागोड़ा के शठे उड़ीसा राज्य के झारपोखोरिया में स्थित सीमांत इंजीनियरिंग कॉलेज में एक दिवसीय ‘एलुमनी मीट’ शनिवार को धूमधाम से आयोजन हुआ। इस अवसर पर प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं को आये एलुमनी के जीवन से प्रेरणा लेने की सीख दी और साथ कहा कि यहां के एलुमनी देश-विदेश के कोने- कोने में ऊंचे-ऊंचे पद पर कार्यरत हैं। अतः उनके सिद्धांत को अपने जीवन में अपनाकर छात्र स्वयं तथा समाज का उत्थान कर सकते हैं। उन्होंने संदेश दिया कि हमारा कॉलेज राष्ट्रीय स्तर पर जाना जाता है।
उन्होंने सभी को उर्जान्वित किया। प्राचार्या ने कहा कि एलुमनी मीट का मुख्य उद्देश्य पूर्व छात्रों के अपने कॉलेज के समय के दौरान और उद्योग में काम करने के साथ-साथ उसी में चयनित होने के अनुभवों को साझा करना है, जो आज के वर्तमान छात्रों को इंटरप्रेन्योरशिप, इंटर्नशिप और प्रशिक्षण और नियुक्ति में अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए समझने के लिए प्रोत्साहितकरेगा। कार्यक्रम में कॉलेज के अध्यक्ष अशोक कुमार बासा तथा कॉलेज के जीबी मेंबर अर्धेंदु प्रहाराज ने बताया कि एलुमनी के जीवन से प्रेरणा लेकर कोई भी अपने आप को ऊंचाइयों पर ले जा सकता है। इस में 1997-2023 बैच ने अपनी पहली एलुमिनी मीट आयोजित की। साठ से अधिक एलुमिनी
इस कार्यक्रम में अपने परिवार सहित पहुंचे। पुराने विद्यार्थियों ने कॉलेज में बिताए अपने पुराने पलों को याद किया और मौजूदा विद्यार्थियों के समक्ष अपने अनुभवों को बताया। सभी ने एलुमनी के जीवनी से सीख लेने की प्रेरणा ली।अवसर पर करीब थे200 से ऊपर छात्र-छात्राएं पहुंचे वर्तमान उपस्थित छात्र छात्रा रंगारंग कार्यक्रम किये कार्यक्रम को सफल बनाने में उपस्थित प्रिंसिपल डाॅ मानस रंजन पानी, डिप्लोमा वींग के
प्रिंसिपल प्रो॰ महेन्द्र नाथ महांतो , डीन एकेडमिक डाॅ अजित साव , मेकानिकल विभागाध्यक्ष डाॅ प्रशांत नायेक, राजीब साहु , ज्योतिप्रभा महांतो तथा एलुमिनि छात्रों प्रनय कुमार,अरिजीत जाना,मलय सेनापति,साद सलीम,शुभम साहु ,अरिजीत गिरि, तरूण मुखी, श्यामल नायक , शांतनु शासमल आदि उपस्थित थें