जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि भूषण मेहरा ने सुपर चेकिंग के तहत 08 नाला विधानसभा अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय पाटनपुर (पूर्वी भाग) मतदान केंद्र का किया निरीक्षण
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 2024 के द्वारा मतदाता सूची के तहत नए जोड़े गए मतदाताओं के विभिन्न प्रपत्रों का जांच किया गया
आज दिनांक 26.12.2023 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) के द्वारा 08 नाला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत भाग संख्या 91 प्राथमिक विद्यालय पाटनपुर (पूर्वी भाग) मतदान केंद्र में सुपरचेकिंग किया गया।
निरीक्षण क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदान केंद्र संख्या 91 में बीएलओ श्रीमति संगीता यादव से विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अवधि के दौरान प्राप्त प्रपत्रों का जांच किया गया। बताया गया कि 22 प्रपत्र 6, 12 प्रपत्र 7 एवं 83 प्रपत्र 8 मिलाकर कुल 117 प्रपत्र प्राप्त हुए हैं। वहीं जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने उक्त मतदान केंद्र अंतर्गत 02 मतदाताओं श्रीमति अनिता बाउरी एवं श्रीमती अनुमति बाउरी का भौतिक सत्यापन किया। इस दौरान उन्होंने बीएलओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षक से पृच्छा कर सभी योग्य मतदाताओं के प्रपत्र 6 भरने की जानकारी ली एवं कहा कि कोई मतदाता छूटे नहीं, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा अन्य प्रपत्रों एवं बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए उन्होंने संबंधित बीएलओ, बीएलओ सुपरवाइजर को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
इस दौरान उन्होंने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण मतदाता सूची के तहत नए जोड़े गए मतदाता का रेंडमली वेरिफिकेशन व जांच पड़ताल किया जा रहा है, ताकि त्रुटि रहित मतदाता सूची बनाया जा सके।
इस मौके पर अपर समाहर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी ममता मरांडी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, निर्वाचन कार्यालय लिपिक श्री संतोष कुमार, बीएलओ पर्यवेक्षक सहित अन्य मौजूद थे।