अयोध्या में भगवान राम लला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बैठक
कुण्डहित(जामताड़ा)
रविवार को कुण्डहित प्रखंड के गढ़शिमूला काली मंदिर प्रांगन मे आगामी जनवरी महीना मे भगवान राम लला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर खंड संयोजक प्रदीप पैतंडी की अध्यक्षता में एक बैठक किया गया।जिसमे खंड की अम्बा पंचायत,भेलुआ पंचायत एवं गायपाथर पंचायत के राम भक्तो को बुलाया गया।मौक़े पर मुख्य मार्गदर्शक के रूप मे सत्यानंद झा बाटूल और श्रीमती ब्रिथिका झा उपस्थित थे।मौक़े पर सत्यानंद झा ने कहा की तिन पंचायत की एक कमिटी गठन किया गया है और हर गांव एवं घर-घर् तक राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की अमत्रण एवं उसी दिन हर गांव के हर एक मंदिर पर पूजा पाठ कर दीपावली मनाया जायेगा।वही संध्या के समय हर घर मे कम से कम पांच दिया जलाने की आवहान किया।साथ हि अपने खंड मे कैसे सभी घरों मे आमंत्रित अक्षत,चित्र पहुँचाया जाये इस सम्बन्ध मे चर्चा किया गया।
मौक़े पर बाबन नायक,बप्पा नायक, राजा बनर्जी,शिशिर लायेक,सोमा चक्रबर्ती, बन्या चटर्जी, सरस्वती बाद्यकर, श्यामल गोराई, भूतनाथ चक्रबर्ती,सजल मुख़र्जी,मुरारी भंडारी,बिमल चक्रबर्ती,धनंजय सिंह,मनीलाल माजी,परिमल घोष,प्रभात मन्ना ,मंटू माल आदि राम भक्त ने उपस्थित थे।