आनंद मार्ग के प्रयास से कटे होंठ एवं तालु वाले पांच बच्चों एवं बड़ों का दुर्गापुर के ऑपरेशन स्माइल में निशुल्क सर्जरी कराया गया
कटे होंठ एवं तालु वाले बच्चों एवं बड़ों के लिए श्री माता वैष्णो देवी धाम मंदिर एन एच – 33
उल्दा,गालुडीह पास 22 दिसंबर को जांच शिविर का आयोजन किया गया है
प्रिवेंशन ऑफ़ क्रुएलिटी एनिमल्स एंड प्लांट्स ,आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल, इंगा हेल्थ फाउंडेशन एवम ऑपरेशन स्माइल के प्रयास से पिछले दिनों कटे होंठ और तालु विकृति वाले बच्चों एवं बड़ों का एक चिकित्सा कैंप का आयोजन गदरा आनंद मार्ग जागृति में किया गया था उसे कैंप में लगभग 9रोगी ही चिन्हित हो पाए थे जिसमें केवल पांच लोग ही जा पाए थे ,प्रत्येक मरीज के साथ दो परिवार वाले थे उन लोगों को दुर्गापुर आईक्यू सिटी नारायण मल्टीस्पेशलिटी पश्चिम बंगाल के द फ्यूचर ऑफ स्माइल मिशन अस्पताल ले जाया गया पांचों बच्चों का निशुल्क सर्जरी किया गया ,दुर्गापुर में एक अंतर्राष्ट्रीय कटे होंठ और तालु सर्जरी मिशन ‘द फ्यूचर ऑफ स्माइल मिशन’ की कटे होंठ और तालु विकृति वाले लोगों का अस्पताल है बच्चे पांच मरीजों को 17 दिसंबर को दुर्गापुर हॉस्पिटल सर्जरी के लिए ले जाया था
22 दिसंबर को श्री माता वैष्णो देवी धाम मंदिर ”
एन एच – 33
उल्दा,गालुडीह में प्रिवेंशन ऑफ़ क्रेबिलिटी एनिमल्स एंड प्लांट्स ,ऑपरेशन स्माइल , इंगा हेल्थ फाऊंडेशन एवं आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल के प्रयास से जन्मजात ओठ कटा तालुकटा रोगी के लिए नि :शुल्क ऑपरेशन हेतु जांच शिविर का आयोजन सुबह 10 बजे से 2 बजे तक किया गया है