हम सभी जमशेदपुर कोऑपरेटिव लॉ कॉलेज 2020-23 के छात्र एवं छात्राएं हैं हमारा सत्र प्रारंभ से विलंब चल रहा है अब तक हम लोगों का डिग्री कंप्लीट हो जानी चाहिए पर अब तक हमारी फिफ्थ सेमेस्टर की परीक्षा ही हुई है हमारा फिफ्थ सेमेस्टर की परीक्षा प्रारंभ 25/8/23 से लेकर 18-9-2023 को अंत हुई और इसके तुरंत बाद हम लोग का सिक्स सेमेस्टर का पढ़ाई प्रारंभ कर दिया गया, हम लोगों का 5th सेमेस्टर का रिजल्ट 29-11-23 को पब्लिश किया गया है, परंतु आज तक हमारा मार्कशीट विश्वविद्यालय के द्वारा प्राप्त नहीं हो पाया है, और आज दिसंबर में अंत हो जाने के पश्चात भी हम लोगों, का फाइनल सेमेस्टर का एग्जामिनेशन फॉर्म नहीं भराया जा रहा है जिसके लिए हम सभी छात्र मिलकर हमारे प्राचार्य महोदय से मिले और उन्हें 4-12-23 को आवेदन पत्र भी दिया था इसके कुछ दिनों पश्चात आवेदन पत्र पर करवाई हेतु जानकारी प्राप्त करने पर प्राचार्य महोदय जवाब देने से आनाकानी करते रहते हैं, इस पर छात्र मजबूर होकर 13-12-23 आरटीआई (2005) के तहत दिया गया है,
कोल्हन विश्वविद्यालय और कॉलेज प्रबंधन के द्वारा मिलकर हम सभी छात्र एवं छात्राओं के भविष्य को लेकर खिलवाड़ किया जा रहा है