उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा ने नगर पंचायत जामताड़ा एवं नगर परिषद मिहिजाम क्षेत्र अंतर्गत बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन एवं चौक चौराहों में अलाव की व्यवस्था का लिया जायजा; जरूरतमंदों के बीच कंबल का किए वितरण
बढ़ते ठंड को लेकर राहगीरों एवं आमजनों की सुविधा के लिए निकायों के प्रमुख चौक-चौराहों आदि स्थानों में आवश्यकतानुसार अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु कार्यपालक पदाधिकारी को दिए दिशा निर्देश।
आज दिनांक 15.12.2023 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) ने नगर पंचायत जामताड़ा एवं नगर परिषद मिहिजाम क्षेत्र अंतर्गत बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन एवं चौक चौराहों आदि का देर शाम भ्रमण कर अलाव की व्यवस्था का जायजा लिया गया।
इस क्रम में उपायुक्त सबसे पहले जामताड़ा बस स्टैंड पहुंचे एवं अलाव की व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने जरूरतमंद लोगों के बीच में कंबल का वितरण किया एवं ठंड से बचाव हेतु सावधानी से रहने के लिए अपील किया। इसके अलावा रेलवे स्टेशन, सुभाष चौक में कंबल का वितरण करते हुए उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी को आवश्यकतानुसार निकाय क्षेत्र में सभी भीड़ भाड़ वाले स्थानों में अनिवार्य रूप से अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। वहीं उपायुक्त नगर परिषद मिहिजाम में चित्तरंजन रेलवे स्टेशन के समीप जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया।
उपायुक्त ने अपील करते हुए कहा कि ठंड काफी बढ़ गया है, सावधानी और सतर्कता से रहने की आवश्यकता है, खुद का, परिवार का एवं अपने पशुधनों आदि का खूब ध्यान रखें। किसी भी प्रकार की कठिनाई होने पर अपने प्रखण्ड/अंचल स्तरीय अधिकारियों के अलावा अनुमंडल में संपर्क करें ताकि ठंड से बचाव के लिए समुचित प्रबंध किया जा सके।
इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी श्री राजीव कुमार मिश्रा सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।