22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बागडेहरी शिव मंदिर में आयोजित हुईं बैठक, कमेटी का किया गया गठन,पूर्व मंत्री संत्यानंद झा बाटुल रहे मौजूद
जामताड़ा: शुक्रवार को जामताड़ा जिला के बागडेहरी स्थित शिव मंदिर में एक आवश्यक बैठक आयोजित की गयी।बैठक की अध्यक्षता पूर्व कृषि मंत्री सत्यानन्द झा उर्फ़ बाटुल ने किया।बैठक में आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कमेटी का गठन किया गया । मौके पर पूर्व मंत्री बाटुल ने कहा आगामी 1 जनवरी से लोगों को निमंत्रण, भगवान राम का चित्र और अक्षेप दिया जाएगा।इसके लिए प्रखंड स्तर तथा पंचायत स्तर का कमेटी तैयार किया गया। पूर्व मंत्री ने कहा कि आगामी 22 जनवरी को जो लोग अयोध्या नहीं जा पाएंगे उस दिन सभी अपने अपने घर में दिया जलाएंगे।भगवान राम का भजन कीर्तन करेंगे। मौके पर भाजपा नेत्री सह समाजसेवी बीथिका झा,प्रदीप पैतंडी,परितोष राय, बनमाली मंडल,फटिक गोप,मलय मडंल,नारायन चन्द्र घोष,परिमल घोष,हृदय दास,मंटू माल,जंगल कर्मकार,अजय मंडल,आदेश घोष,विश्वनाथ मुखर्जी,सौरभ राय आदि मौजूद थे।