उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा शशि भूषण मेहरा की अध्यक्षता में पेयजल, एसबीएम एवं जल जीवन मिशन का आहूत समीक्षात्मक बैठक संपन्न
*◼️ गुणवत्ता पूर्ण कार्य करते हुए निर्धारित समय सीमा के अंदर कार्य को पूर्ण करें – उपायुक्त*
*◼️ गोबरधन योजना के तहत गोबर गैस प्लांट के फायदे के बारे में ग्रामीणों को करें जागरूक*
आज दिनांक 14.12.2023 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अंतर्गत पेयजल, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं जल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा हेतु बैठक आहूत किया गया।
बैठक के दौरान हर घर नल से जल कनेक्शन (एफएचटीसी) की स्थिति, मासिक प्रगति प्रतिवेदन की समीक्षा, जल जीवन मिशन, ओडीएफ प्लस सहित विभिन्न कार्यों के प्रगति की बारी बारी से समीक्षा की गई।
बैठक में समीक्षा के दौरान बताया गया कि कुल 1 लाख 48 हजार 554 घरों में नल से जल कनेक्शन किए जाने है जिसमें अब तक 44524 घरों को जोड़ा जा चुका है। वहीं इस संबंध में बताया गया चरणबद्ध तरीके से नल से जल कनेक्शन हेतु कार्य किए जा रहे हैं। उपायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि कार्य गुणवत्तापूर्ण हो इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए। लोगों को सुलभ रूप से पेयजल उपलब्ध हो उसके लिए सभी चापानलों को दुरुस्त रखें, किसी को समस्या नहीं होनी चाहिए।
इसके अलावा उन्होंने जल जीवन मिशन के अंतर्गत जामताड़ा जिला के सभी विद्यालयों, आंगनवाड़ी केंद्रों, स्वास्थ्य केंद्रों, पंचायत भवनों एवं पुस्तकालय भवनों में एफएचटीसी के तहत जलापूर्ति करने का निर्देश की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान बताया गया कि 1 नवंबर से 9 दिसंबर के बीच जिला के सभी प्रखंडों से कुल 1132 शिकायत चापाकल मरम्मती को लेकर आया, जिसमें से 1002 शिकायतों का निष्पादन कर दिया गया है।
*एसबीएम जी के तहत क्रियान्वित कार्यों की हुई समीक्षा*
एसबीएम जी के अंतर्गत कार्यान्वित कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने एसबीएम जी के तहत एसबीएम ईबीआर एवं एसएनए के तहत अंस्पेंट बैलेंस की समीक्षा की एवं निर्देश दिया कि बैलेंस शून्य करें। इसके लिए उन्होंने कनीय अभियंता/सहायक अभियंता को सख्त निर्देश दिया कि कार्य में शिथिलता बर्दाश्त नहीं किया जायेगा
इसके अलावा उपायुक्त ने ओडीएफ प्लस स्टेटस की समीक्षा की। जिसमे बताया गया की जिले के कुल 1071 गांवों में से 1007 गांवों को ओडीएफ प्लस विलेज घोषित हो चुके हैं।
इसके अलावा बैठक में अनस्पेंट बैलेंस, एनुअल एक्शनल प्लान, जीपी शेड, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट्स आदि का समीक्षा किया। उपायुक्त ने गोबरधन योजना के तहत गोबर गैस प्लांट के बारे में जानकारी ली। बताया गया कि जिले के 03 प्रखंडों में स्थान चिन्हित किया गया है। उन्होंने निर्देश दिया कि गांव में लोगों को गोबरधन योजना एवं गोबर गैस प्लांट के बारे में जानकारी दें, इसके क्या लाभ हैं ताकि योजना का सफल क्रियान्वयन एवं लाभ मिल सके। इसके अलावा उपायुक्त ने पूर्व के बैठक में दिए गए विभिन्न निदेशों की समीक्षा करते हुए एसबीएम जी ने तहत किए जा रहे कार्यों में तेजी लाने सहित अन्य बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस मौके पर कार्यपालक अभियंता पीएचईडी श्री राहुल प्रियदर्शी,जिला समन्वयक श्री अनुज मंडल, एई, कनीय अभियंता, प्रखंड समन्वयक सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।