मनीफीट डीवीसी से साउथ गेट की ओर जाने वाली सड़क में कई स्थान पर गड्ढे बन गए हैं. जिससे आए दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. लोगों में इसे लेकर आक्रोश बढ़ने लगा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार संबंधित पदाधिकारी को सूचना देने के बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया गया. सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं और उसमें पास से बहने वाले नाले का गंदा पानी जमा हो रहा है.
इस कारण बदबू से तो लोग परेशान हैं ही, साथ ही दो पहिया चालक गड्ढों में फंसकर गिर कर घायल भी हो रहे है. सड़क की स्थिति भी जर्जर हो चुकी है.
स्थानीय लोग इसे लेकर एकजुट होना शुरू हो गए हैं. लोगों का कहना है कि इस मामले को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा जाएगा. स्थानीय निवासी रमेश कुमार सिंह ने बताया कि इस सड़क से जनप्रतिनिधि से लेकर कंपनियों के अधिकारी भी आना-जाना करते हैं, लेकिन किसी का भी ध्यान इस ओर नहीं जाता.