मुख्यमंत्री, झारखंड सरकार के प्रस्तावित आगमन को लेकर आज नाला प्रखंड सभागार में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा शशि भूषण मेहरा की अध्यक्षता में आहूत बैठक संपन्न
उपायुक्त ने अधिकारियों संग नूतनडीह मैदान स्थित कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण, सभी व्यवस्थाओं को ससमय दुरुस्त करने हेतु दिए आवश्यक दिशा निर्देश
आगामी 13 दिसंबर 2023 को माननीय मुख्यमंत्री, झारखंड सरकार का जिले नाला प्रखंड स्थित नूतनडीह ग्राम के मैदान में आगमन प्रस्तावित है। माननीय मुख्यमंत्री जी के प्रस्तावित आगमन को लेकर आज दिनांक 10.12.2023 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सहित जिले के विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ नाला प्रखंड सभागार में विधि व्यवस्था, यातायात व्यवस्था व अन्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से बैठक आयोजित किया गया।
*उपायुक्त ने अधिकारियों संग कार्यक्रम स्थल में व्यवस्थाओं का लिया जायजा*
वहीं इससे पूर्व उपायुक्त ने अधिकारियों संग नूतनडीह मैदान स्थित कार्यक्रम स्थल का भ्रमण कर हेलीपैड स्थल, पंडाल एवं विभिन्न स्टालों के निर्माण कार्य का जायजा लिया। जिसमें उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को अहम बिंदुओं पर आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया।
*आपसी समन्वय से ससमय सभी कार्य को करें पूर्ण*
बैठक में उपायुक्त ने कहा कि 13 दिसंबर को नाला प्रखंड में माननीय मुख्यमंत्री, झारखंड सरकार “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। जिसे लेकर सभी प्रकार की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया जाना आवश्यक है, आप लोगों को जो भी टास्क दिया जा रहा है, अपनी अपनी तैयारी पहले से पूर्ण कर लें। उपायुक्त ने आगे कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्यों को गति के साथ करें, ताकि उक्त कार्यक्रम का सफल संचालन सुनिश्चित हो सके, यह जिला प्रशासन जामताड़ा की जिम्मेवारी है।
*विभिन्न व्यवस्थाओं का लिया जायजा*
उपायुक्त ने कार्यक्रम को लेकर हेलीपैड से लेकर मुख्य कार्यक्रम स्थल, विभिन्न विभागों के द्वारा लगने वाले स्टॉल के अलावा प्रवेश निकास सहित माननीय मुख्य अतिथि के अलावा सभी सम्मानित जनप्रतिनिधियों के बैठने की व्यवस्था, लाभुकों के बैठने की व्यवस्था, मैदान में पेयजल आपूर्ति, अस्थाई शौचालय, मेडिकल टीम, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड की उपलब्धता के अलावा अन्य सभी व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द दुरुस्त करने का निर्देश दिया। वहीं माननीय मुख्यमंत्री के आगमन के अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, नजारत के द्वारा किए जाने वाले कार्यों को लेकर भी विशेष रूप से निर्देशित किया गया।
बैठक में इसके अलावा उपायुक्त ने कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच वितरित किए जाने वाले परिसंपत्तियों को लेकर विभागवार एवं योजनावार लाभुकों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। वहीं माननीय मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर यातायात व्यवस्था, वाहन पार्किंग आदि सभी आवश्यक तैयारियों को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया।
वहीं उपायुक्त ने कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर सभी अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से अलग अलग जिम्मेवारी दी है एवं उसे कर्तव्यनिष्ठ होकर उसका अक्षरशः अनुपालन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।
इसके अलावा बैठक में उपायुक्त ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। कार्यक्रम स्थल में आने वाले सभी आगंतुकों की सुरक्षा जांच के उपरांत ही उन्हें प्रवेश दिया जाएगा।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस मौके पर उपरोक्त के अलावा उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, अपर समाहर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमति कीर्तिबाला लकड़ा, जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ गोपाल कृष्ण झा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री दीपक राम, प्रखंड विकास पदाधिकारी नाला सुश्री आकांक्षा कुमारी, नारायणपुर श्री मुरली यादव, कुंडहित श्री जमाले रजा, अंचल अधिकारी नाला श्री किशोरी यादव सहित जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।