आज डुमरिया प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी के आदेशानुसार प्रखंड समन्वयक (पंचायत राज) गौतम मणि द्वारा 14वें वित्त आयोग अंतर्गत बन रहे सभी पंचायतों में विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया गया। जिसमें मुख्य रूप से पेभर ब्लॉक रोड निर्माण, सौर ऊर्जा आधारित जल मीनार, एलईडी लाइट इत्यादि का निरीक्षण किया गया। इस क्रम में ग्रामीणों को बताया गया कि जो एलईडी लाइट खराब हो चुके हैं या बारिश में कार्बन जमने के वजह से लाइट नहीं जल रहे हैं उसकी सूची जल्द से जल्द उपलब्ध करा दें ताकि उसकी मरम्मत हो सके , सौर ऊर्जा आधारित सोलर जल मीनार के निरीक्षण के क्रम में लाभुक समिति को निर्देश दिया गया कि तय मानकों के आधार पर ही जल मीनार निर्माण का कार्य कराएं तथा पेभर ब्लॉक रोड निर्माण कार्य धीमी गति से चल रही है इस संदर्भ में लाभुक समितियों को निर्देश दिया गया कि अगले एक सप्ताह में पेभर ब्लॉक रोड निर्माण का कार्य पूर्ण कराएं।