*आदिवासी नेता बलदेव को विधायक ने दिया मोटरसाइकिल*
*इरफान अंसारी नेता नहीं बल्कि भगवान है*
*मोटरसाइकिल देने का एकमात्र उद्देश्य कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाना है*
*कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बलदेव मुर्मू को आज माननीय विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने अच्छे एवं कुशल कार्य एवं कांग्रेस पार्टी को दिन-रात मजबूत करने के लिये उपहार के तौर पर मोटरसाइकिल दिया। मौके पर सभी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति के बीच विधायक जी ने बलदेव को मोटरसाइकिल की चाबी भेंट की।*
*बता दे कि बलदेव मुर्मू शुरू से विधायक जी के साथ रहा है और कांग्रेस पार्टी को हमेशा मजबूत करने का कार्य किया है।बलदेव मुर्मू का एक कार एक्सीडेंट हो गया था और उस समय विधायक जी ने बलदेव की काफी मदद भी किया था और उस समय ही बलदेव की आक्रामकता और कुशलता को विधायक जी ने काफी सराहा था। आज उसी कार्यसैली को देखते हुए विधायक जी ने बलदेव को मोटरसाइकिल फाइनेंस करवाया और कहा कि जो भी पार्टी को मजबूत करने की दिशा मे अच्छा कार्य करेगा उसे भी उपहार के तौर पर सम्मान मिलता रहेगा। उपहार देने का एकमात्र उद्देश्य है कि कार्यकर्ता का मनोबल बढ़ाया जा सके। पूर्व में भी मैंने कई कार्यकर्ताओं को स्कूटी मोटरसाइकिल देने का काम किया है।*
*बलदेव मुर्मू मोटरसाइकिल पाकर काफी खुश दिखे और कहा कि इरफान अंसारी नेता नहीं बल्कि भगवान है जो गरीबों का सम्मान करता है और उन्हें दिल से लगाता है। विधायक जी में जात-पात नाम की कोई चीज नहीं है और इन सबसे ऊपर उठकर सभी वर्गों का विकास कर रहे हैं। खास कर आदिवासियों का आज तक इतना विकास किसी ने नही किया जितना इरफान अंसारी कर रहे हैं। हम सभी को सम्मान और हमारे हर सुख दुख में काम आते हैं और हमारे साथ खड़े रहते हैं। यह मोटरसाइकिल मेरे लिए वरदान साबित होगा क्योंकि मैं चल नहीं पाता था और अब मैं विधायक जी के लिए दिन-रात कर एक कर दूंगा ताकि विधायक जी को दुबारा ऐतिहासिक जीत दिलाया जा सकें।*