स्वदेशी आंदोलन के प्रणेता राजीव दीक्षित जी की जयंती तुलसी भवन के प्रयाग कक्ष में मनायी
स्वदेशी आंदोलन के प्रणेता राजीव दीक्षित जी की जयंती सिंहभूम जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन/तुलसी भवन एवं भारतीय जन महासभा के लोगों ने संयुक्त रूप से बड़े ही धूमधाम के साथ तुलसी भवन के प्रयाग कक्ष में मनायी।
समारोह की अध्यक्षता श्री अरुण तिवारी जी ने की। विशिष्ट अतिथि सुभाष मूनका जी, स्वागताध्यक्ष प्रसेनजित तिवारी एवं संचालन प्रकाश मेहता जी का हुआ। धन्यवाद ज्ञापन धर्म चंद्र पोद्दार के द्वारा किया गया।
तुलसी भवन के मानद महासचिव श्री प्रसेनजित तिवारी ने कहा कि स्व. राजीव दीक्षित भारतीय ऋषि परम्परा में आते हैं । उनका सम्पूर्ण जीवन न केवल भारतवासियों के लिये बल्कि सम्पूर्ण विश्व के कल्याण हेतु परिश्रमरत रहा। उनके मार्गदर्शन ने लाखों भारतीयों के जीवन में अत्यंत सकारात्मक परिवर्तन को दिशा दी। आज हम उनको श्रद्धापूर्वक नमन करते हैं ।
भारतीय जन महासभा के अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार ने कहा कि राजीव दीक्षित जी ने अपने अल्प जीवन में ही देश-विदेश में 13 हजार से ऊपर व्याख्यान दिए। उनके व्याख्यानों के अनुरूप खान-पान को अपनाकर व्यक्ति कभी बीमार ही नहीं हो सकता। स्वदेशी को अपना कर ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
समारोह में मुख्य रूप से श्री प्रसेनजीत तिवारी के अलावे अरुण तिवारी, सुभाष मूनका, धर्म चन्द्र पोद्दार, प्रकाश मेहता, यमुना तिवारी व्यथित, भंजदेव कुमार व्यथित, वसंत जमशेदपुरी, डॉ अजय कुमार ओझा, सुरेश चंद्र झा, उपासना सिन्हा, शकुंतला शर्मा, बृजेंद्र नाथ मिश्रा, दिव्येन्दु त्रिपाठी, कवलेश्वर पांडेय, पिंकी देवी, अर्चना बरनवाल, अमरजीत सिंह, हरिकिशन चावला, ओम प्रकाश, माधवी उपाध्याय आदि अनेक लोग सम्मिलित थे।