भाजपा नेत्री विथिका झा का बड़ा बयान,कहीं सत्ताधारी दल के बड़ा नेता और सरकार का गार्जियन बागडेहरी थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह को दे रहे संरक्षण ताकी अवैध कारोबार का मिलता रहे कमीशन
वीथिका झा का बयान नाला विधानसभा क्षेत्र में बना चर्चा का विषय
जामताड़ा: भाजपा नेत्री विथिका झा का बहुत बड़ा बयान सामने आया है। वीथिका झा ने नाम लिए वगैर कही कि सत्ताधारी दल के एक बड़े नेता जो सरकार सरकार के गार्जियन है वही बागडेहरी थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह को संरक्षण दे रहे हैं।थाना प्रभारी का वहीं पैरवी भी कर रहे हैं ताकि क्षेत्र में अवैध कारोबार चलता रहे और उसका कमीशन मिल बाटके मिलता रहे ।कहीं कि चोर-चोर मसेरा भाई जैसा काम करने की कोशिश की जा रही है। जिसके सपने को कभी भी पूरा होने नहीं दिया जाएगा । सड़क से लेकर सदन तक थाना प्रभारी के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा।ऐसे में इस बयान से नाला विधानसभा क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं कि आखिर सत्ताधारी दल के वह कौन सा नेता है ?लोग अपने-अपने मन से अलग-अलग नेता का नाम लेने में लगे हुए हैं।अब ऐसे में देखना दिलचस्प रहेगा की आने वाले समय में सत्ताधारी दल के कौन से बड़ा नेता है जो थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह की थाना में पदस्थापित रहने के लिए पैरवी कर रहे हैं।हालांकि इन सब बयान से क्षेत्र में चर्चा का माहौल बन गया है।