श्री श्री 108 नव दुर्गा समिति चौकुन्दा की और से नव दुर्गा मंदिर निर्माण लक्की ड्रा खेल परिणाम घोषित
फतेहपुर:- दीपावली काली पुजा के शुभ अवसर पर श्री श्री 108 नव दुर्गा समिति चौकुन्दा की नव दुर्गा मंदिर निर्माण हेतु अनुदान कूपन का खेल का आयोजन किया गया!
जिसमे छोटे छोटे बच्चे के हाथो से ड्रा खेल प्रारंभ हुआ जो कि ये खेल अंतिम राउंड तक चला जिससे इस ड्रा खेल मे भाग्य आजमाने वाले प्रतिभागी का भाग्य का फैसला खेल के माध्यम से निकल कर सामने आये खेल निसपक्ष एवं पारदर्शिता के आयोजक कमिटी ने संपन्न कराये तथा विजेता प्रतिभागी का कूपन क्रमांक सार्वजनिक अंकित किया गया!
खेल अंतिम राउंड एकादश पुरस्कार तक चला!
नव दुर्गा समिति चौकुन्दा की और से लोटरी खेल का आज परिणाम सबो की उपस्थिति मे पारदर्शिता के साथ विजेता का सुची अंक मे घोषित हुआ है! कमिटी के सदस्यों की और से विधिवत घोषणा किया गया कि तथा कमिटी सदस्यों ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर उक्त उल्लेखनीय विजेता प्रतिभागी नव दुर्गा समिति चौकुन्दा के सदस्यों से संपर्क स्थापित कर अपना पुरस्कार कृपया ग्रहण कर लेंगे!!
इस खेल के समापन तक दो विजेता प्रतिभागी क्रमशः लक्षण कु आंगुठिया गाँव के तथा सुनिल घोष नाला से जो कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित थे जो कि सप्तम एवं दशम पुरस्कार मे सफलता मिला उन्हे कमिटी की और से छात्र नेता सह झारखण्डी भाषा खतियान संघर्ष समिति जामताड़ा के जिला कार्य समिति सदस्य शान्ति गोपाल महतो के हाथो से पुरस्कृत कराया गया तथा दशम पुरस्कार को सयुंक्त रुप से कमिटी सदस्य गण एवं छात्र नेता ने पुरस्कृत किया गया तथा बहुत बहुत अभिनंदन एवं आभार वयक्त किया गया
इस सफल आयोजन मे कमिटी के सक्रिय सदस्य पिताम्बर सिंह,जगत नारायण मंडल, राजकिशोर चौधरी, कालेश्वर सिंह, भवेश मंडल, निवारण मंडल, विश्वजीत मंडल, गौतम राय, कामेश सिंह, नुनुलाल सिंह, ननखु सिंह, कार्तिक मंडल, महेंद्र मंडल,संचालन कर्ता मनोज गोस्वामी, आदि का सराहनीय योगदान रहा!!