विश्व बाल दिवस के अवसर पर दिनांक 20 नवंबर से लेकर 24 नवंबर तक सिदगोड़ा चिल्ड्रेन पार्क में लगने वाले बाल मेला के लिए विधायक सरयू राय ने सिदगो॓ड़ा टाउन हॉल मैदान में की अहम बैठक. मेला आयोजन को लेकर विस्तृत जानकारी साझा की.
जमशेदपुर। आज दिनांक 15 नवंबर को सिदगोड़ा टाउन हॉल मैदान में विश्व बाल दिवस के अवसर पर दिनांक 20 नवंबर से लेकर 24 नवंबर तक सिदगोड़ा चिल्ड्रेन पार्क में आयोजित होने वाले बाल मेला 2023 को लेकर विधायक सरयू राय ने आयोजनकर्ताओं व समर्थकों के साथ अहम बैठक की. इस दौरान बाल मेला की तैयारियों के संबंध में चर्चा की गई. विधायक सरयू राय ने बताया की बाल मेला का उद्घाटन दिनांक 20 नवंबर को संध्या 04ः00 बजे होगा. इसी दिन गायत्री परिवार के द्वारा 1001 दीपों से यज्ञ किया जाएगा. 21 नवंबर से लेकर 24 नवंबर तक प्रातः 09ः00 बजे लेकर 11ः00 बजे तक बच्चो का पंजीयन होगा. प्रतिदिन दो बजे तक खेल प्रतियोगिता होगी और अपराह्न 03ः00 बजे से कार्यक्रम तथा पुरस्कार वितरण होगा. इसके साथ ही दिनांक 21 नवंबर को हैड शो, 23 तारीख को माईम शो व 22 तारीख को बच्चों के लिए बाल फिल्म दिखाया जाएगा. मेले में प्रति दिन विभिन्न राज्यों के संस्कृति से जुड़े कार्यक्रम होंगे. 23 नवंबर को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विविध आयामों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया जाएगा. मेले में एनसीईआरटी, एनबीटी एवं प्रभात प्रकाशन के अधिकारियों द्वारा भी स्टाल लगाया जाएगा और बच्चों के शैक्षणिक विकास के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी जायेगी. बच्चो के बाल मन, विज्ञान, बच्चो के लिए दुनियाभर में बने नियम कानून की जानकारी बच्चो एवं बच्चो के गार्डियन को प्रदान कि जाएगी. विभिन्न प्रकार के फूड के स्टाल भी इस मेले के आनंद को दोगुना करेंगे. इस तरह कुल मिलाकर 50 स्टाल मेले में लगाए जाएंगे. मेले में बच्चों का पंजीयन आनलाईन
https://tinyurl.com/BaalMela2023Application
इस लिंक के माध्यम से होगा. सभी स्कूलों के मेले में भाग लेने वाले बच्चों के पंजीयन कराने के लिए कहा गया है. टोले-मोहल्ले में स्तिथ स्कूलो में संपर्क मेले में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जायेगा. जमशेदपुर के विभिन्न स्कूलों के सभी शिक्षकों को मेले में शामिल होकर इस मेले का हिस्सा बनने का आवाह्न किया जाएगा.
इस मेले में राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो दिनांक 22 नवंबर को आयोजित संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे साथ ही राज्य बाल संरक्षण आयोग के पदाधिकारी भी इस मेले में शामिल होगे और मेले के आयोजन व मेले के संचालन में राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग व राज्य बाल संरक्षण आयोग की महत्ती भूमिका रहेगी.
बैठक में मुख्य रूप से रामनारायण शर्मा, एस पी सिंह, सुधीर कुमार, राजेश कुमार, राज सिंह, कुलविंदर सिंह पन्नु, आकाश साह, एम चन्द्रशेखर राव, अजय सिन्हा, मंजु सिंह, अमित शर्मा, विजय नारायण सिंह, विनोद यादव, विनोद राय, शंकर कर्मकार, दुर्गा राव, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, मिस्टु सोना, किरण सिंह, रंजीता राय, पिंकी विश्वास, पुतुल सिंह आदि मौजुद थे।