दीपक की रोशनी से जगमगाता एक सरकारी विद्यालय
(संवाददाता बरहेट)
जहां एक तरफ सरकारी विद्यालयों को लोग बहुत ही हीनता के भाव से देखते हैं व सरकार की एक मात्र संपत्ति मानकर जितना हो सके उसका दुर्व्यवहार किया जाता है। वहीं एक तरफ बरहेट प्रखंड अंतर्गत एक ऐसा गांव, गोपलाडीह जहां की सरकारी विद्यालय को उसी विद्यालय के बच्चे दीपों की रोशनी से जगमगा देते हैं। कहा जाता है जब शिक्षा के मंदिर में ही अंधेरा हो तो वहां के विद्यार्थियों तक शिक्षा का प्रकाश कैसे पहुंचेगा। इसी प्रकाश से प्रेरणा लेकर उस विद्यालय के बच्चों ने यह ठाना है कि यह मेरा विद्यालय है व जहां से मुझे शिक्षा प्राप्त होती है उसे मैं अंधेरे में नहीं रख सकता। इसके साथ ही विद्यालय के बच्चों ने कहा कि विगत 3 वर्षों से विद्यालय में दीपक जलाकर विद्यालय को सजाया जाता है।