बेगूसराय :इस वक्त बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है। जहां बेखौफ अपराधियों ने एक दुकानदार को गोली मारकर हत्या कर दी। इस हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। घटना डंडारी थाना क्षेत्र के कटरमाल गांव की है। मृतक व्यक्ति की पहचान कटारमल गांव के रहने वाले ब्रह्मदेव शाह के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि ब्रह्मदेव साह अपना दुकान बंद कर घर जा रहा था। इस दौरान अपराधियों ने उसे गोली मारकर हत्या कर दी।इस हत्या के बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की हकीकत में जुटी हुई। बताया जाता है की दुकान बन्द कर अपने घर जा रहे थे। घर से 50 मीटर पहले ही बदमाशों ने घेर कर उसे गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक के पुत्र संतोष कुमार ने बताया कि कटरमाला चौक के पास ही बाइक रिपेयरिंग का काम करता हैऔर दुकान बंद करके घर जा रहे थे।तभी रस्ते में बदमाशों ने ब्रह्मदेव साह को घेर कर गोली मारकर हत्या कर दी।
फिलहाल इस हत्या के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। आपको बताते चले कि दीपावली के दिन अपराधियों ने इस बार फिर बड़ी वारदात को अंजाम दिया है।