छठ पर्व के मद्देनजर सभी तालाबों, घाटों की साफ सफाई, पहुंच पथ एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार ने संबंधित पदाधिकारी के साथ तैयारियों की समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
आज दिनांक 09.11.2023 को अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार ने छठ महापर्व को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के संग तैयारियों की समीक्षा किया।
इस दौरान उन्होंने घाटों की पर्याप्त साफ सफाई, प्रकाश की समुचित व्यवस्था, भीड़ भाड़ वाले घाटों में सुरक्षा हेतु पुलिस एवं महिला बलों की प्रतिनियुक्ति, मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति, नदी तालाबों के गहरे पानी लेवल के स्थल पर खतरे के निशान की मार्किंग, पीए सिस्टम, गोताखोर, अस्थाई टॉयलेट एवं कपड़े चेंज करने हेतु अस्थाई चेंजिंग रूम की व्यवस्था के अलावा पीने के पानी का समुचित प्रबंध करने एवं प्रशासनिक दिशा निर्देश का शत प्रतिशत अनुपालन हेतु छठ पूजा कमेटी के साथ बैठक करने एवं इस हेतु थाना स्तर पर अपेक्षित कार्रवाई हेतु विमर्श कर संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया गया।
उन्होंने कहा कि सभी छठ घाटों में जल्द से साफ सफाई आदि कार्यों को पूर्ण करें, साथ ही घाटों के पहुंच पथ को भी वैकल्पिक रूप से सुदृढ़ कराएं ताकि छठव्रतियों को दिक्कत न हो।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री आनंद ज्योति मिंज के अलावा विभिन्न प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी आदि उपस्थित थे।