झारखंड की सुर्खियों को जानें
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जमशेदपुर श्याम भक्त मंडली के द्वारा उचित मूल्यों पर दीपावली की मिठाइयाँ शहरवासियों कों उपलब्ध करवाने हेतु तमाम प्रबंध किये जा रहे हैं, इसके तहत बुकिंग के आधार पर सभी कों ये मिठाइयाँ उपलब्ध होंगी.
एक वार्ता के दौरान मंडली के सदस्यों ने कहा की दीपावली ऐसा त्यौहार है जो सभी वर्ग के लोग खुशियों के साथ मनाते हैं और ऐसे मे मिठाइयाँ आवश्यक होता है, इसके तहत श्याम भक्त मंडली द्वारा स्वनिर्मित मिठाइयाँ व नमकीन बुकिंग के आधार पर आम जनता के लिए उपलब्ध करवाया जाता है, इसके तहत 7 से लेकर 10 नवम्बर तक शहर के तमाम 17 अलग अलग क्षेत्रों मे बुकिंग काउंटर खोले जा रहे हैं, जहाँ से पहले बुकिंग ली जाएगी और इसके आधार पर सभी कों नो प्रॉफिट नो लॉस के तर्ज पर मिठाइयाँ व नमकीन उपलब्ध करवाया जायेगा.
जमशेदपुर मे सी.आई.एस.सी.इ नेशनल बॉयज चैंपियनशिप 2023 का आयोजन शनिवार से शुरू हुआ, शहर के तारापोर स्कुल एग्रीको और केरला समाजम स्कुल इसकी मेजबानी कर रहे हैं.
इसके उद्घाटन समारोह मे टाटा स्टील स्पोर्ट्स हेड मुकुल चौधरी मौजूद रहे, इसमें वैसे छात्र शामिल हो रहे हैं जो पूर्व मे ज़ोनल और रिजनल खेलों मे पहले बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं, इस नेशनल चैंपियनशिप मे देश भर के 10 रीजन से प्रतिभागी शामिल हुए हैं, पहली बार खो खो खेल मे पुरुष वर्ग का खेल हो रहा है, जिसमे चयनित प्रतिभागियों कों आगे खेलने का मौका मिलेगा.
. मुकुल चौधरी
भारत को 1983 में वर्ल्ड कप जिताने वाले भारत के पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद इन दोनों जमशेदपुर में हैं। वह यहां वेटरन क्रिकेट टूर्नामेंट खेलने आए हैं। कीनन स्टेडियम में शनिवार को उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भारतीय टीम विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। उन्होंने कहा कि मोहम्मद शमी के रूप में भारत के पास अच्छे गेंदबाज हैं। उन्हें बुमराह के साथ ओपनिंग बॉलिंग करनी चाहिए। कीर्ति आजाद ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के साथ उनका आशीर्वाद है। इस बार भी भारत विश्व कप जीतेगा। अब तक टीम का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है। कीर्ति आजाद ने कहा कि मोहम्मद शमी के पास तेज और आक्रामक गेंदबाजी है। सीम कराने की जो क्षमता मोहम्मद शमी के पास है अभी दुनिया में किसी गेंदबाज के पास नहीं है। एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के पास कितनी तेज गेंदबाजी है, वह दुनिया ने देख लिया है। विश्व कप के दौरान उनकी गेंदबाजी धराशायी हो गई है। अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि उस देश से क्रिकेट खेलने वाले अच्छे खिलाड़ी ढूंढ कर निकाले गए हैं। अफगानी खिलाड़ियों में क्षमता और कुशलता कूट-कूट कर भरी हुई है। इसीलिए टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
लेवी मांगने के आरोप में पलामू से टीपीसी नक्सली को गिरफ्तार कर लोहरदगा पुलिस ने भेजा जेल।
लोहरदगा- लोहरदगा पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीपीसी के नक्सली कुलेश्वर कुमार यादव उर्फ डिटोल यादव को पलामू से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसपी हारिश बिन जमां ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पेशरार थाना क्षेत्र में हाई लेवल ब्रिज निर्माण कर रहे प्राइवेट कंपनी राइट वे कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड के संवेदक से दस लाख रुपए की लेवी मांगी गई थी यह लेवी प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीपीसी के जोनल कमांडर प्रभात जी और विकास जी के कहने पर मांगी गई थीं। वही आवेदन मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई की है। लोहरदगा एसपी के निर्देश पर पेशरार थाना में मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए पेशरार थाना प्रभारी अख्तर अली के नेतृत्व में टीम का गठन कर आरोपी नक्सली का मोबाइल ट्रेस कर पलामू से गिरफ्तार की गई। टीपीसी नक्सली कुलेश्वर कुमार यादव उर्फ डिटोल यादव संवेदकों से लेवी मांगने का कार्य को अंजाम दिया करता था। आरोपी टीपीसी नक्सली कुलेश्वर कुमार यादव उर्फ डिटोल यादव को लोहरदगा पुलिस ने पलामू जिला के बिदरा पिपराटांड से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साथ ही लेवी मांगने के लिए इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन और सीम को भी जप्त किया गया।
हारिस बिन जमां, एसपी लोहरदगा.