भगवानपुर , बेगूसराय : भगवानपुर थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय दहिया में रविवार की रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा विधालय के कार्यालय का ताला तोड़ कर चोरी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है इस संबंध में विद्यालय की प्रधानाध्यापक सुनीता कुमारी ने थाने में आवेदन देकर बताई है कि आज सुबह करीब पौने नौ बजे मुझे अशोक राय के द्वारा जानकारी मिली कि विधालय के कार्यालय में लगे ताला टूटे हुए हैं एवं कार्यालय का किवाड़ खुला हुआ है सुचना मिलते मैं अविलंब विधालय पहुंची वहां देखी कि केवल कि कार्यालय के किवाड़ खुले हुए हैं। कार्यालय में प्रवेश करने पर मैं पाईं कि लाउडस्पीकर के एमपलीफायर , माइक, तथा एक बड़ा टोपिया की चोरी हो गई ।पुलिस आवेदन के आलोक में छानबीन शुरू कर दी है ।