अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार ने जामताड़ा सदर एवं नाला प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों का किया औचक निरीक्षण
आज दिनांक 23.10.2023 को अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार ने जामताड़ा जिला अंतर्गत जामताड़ा सदर एवं नाला प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी ने दुर्गा पूजा के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण, भीड़ नियंत्रण, यातायात प्रबंधन और नियंत्रण, इत्यादि की जानकारी ली। वहीं पूजा समिति से संभावित भीड़ भाड़ एवं नियंत्रण हेतु पर्याप्त संख्या में वॉलंटियर आदि कई सुरक्षात्मक बिंदुओं के बारे में जानकारी ली एवं आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया। अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन पूर्णतः सजग और मुस्तैद है। उन्मादियों, उपद्रवियों एवं अफवाह फैलाने वालों जैसे आपराधिक कृत्य के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि विधि व्यवस्था के संधारण हेतु आपदा प्रबंधन कोषांग, अनुमंडल कार्यालय एवं जामताड़ा पुलिस के द्वारा जारी दिशा निर्देश को मेला में ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया ताकि आम जन सजग हो सके । वहीं उन्होंने कहा कि अगर पूजा पंडाल अथवा आस पास में कहीं कोई हुडदंग मचाता है या विधि व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करता है तो तत्काल प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, स्थानीय थाना या गश्त दल को इसकी सूचना दें अविलंब कार्रवाई की जाएगी। वहीं पंडालों में सीसीटीवी के माध्यम से लगातार मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया, किसी भी संदिग्ध परिस्थिति की सूचना प्रशासन को देने का निर्देश दिया गया।
वहीं अनुमंडल पदाधिकारी ने प्रतिमा विसर्जन की जानकारी ली एवं प्रशासनिक दिशा निर्देश के आलोक में विसर्जन एवं डीजे के प्रतिबंध आदि को लेकर आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया।