गढ़वा : जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंडीपुर-मझिआंव मुख्य सड़क पर सोहगाड़ा-भंडरिया के बीच छटका बांध पर दो मोटरसाइकिल के आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिसमें मोटरसाइकिल पर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार JH 14 J – 0112 हीरो मोटरसाइकिल पर पलामू जिला के कोसिआरा बरवाडीह निवासी राम अवतार ठाकुर के 25 वर्षीय पुत्र मुकेश ठाकुर, शिवकुमार विश्वकर्मा के 19 वर्षीय पुत्र बॉबी कुमार व केतार थाना क्षेत्र अंतर्गत हुरका गांव निवासी पंकु ठाकुर मोहम्मदगंज की ओर से मोखापी जा रहे थे। जबकि दूसरा JH14J – 7542 अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत चचररिया गांव निवासी छोटू उपाध्याय के पुत्र गोलू कुमार व अमरेश मिस्त्री का पुत्र रजनीश कुमार अपने घर से मोहम्मदगंज की ओर जा रहे थे। इस दौरान दोनों मोटरसाइकिल के ठीक आमने-सामने टक्कर हो गई।
इस संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अपाचे मोटरसाइकिल सवार तेज गति से जा रहे थे। इसके कारण दुर्घटना हुई है। दुर्घटना के बाद ग्रामीणों के द्वारा परिजनों को सूचना दी गई। उसके बाद निजी वाहन से इलाज हेतु माझिआंव रेफरल अस्पताल ले जाया गया। दुर्घटना में 25 वर्षीय मुकेश कुमार, 19 वर्षीय बॉबी कुमार, रजनीश कुमार व गोलू कुमार उपाध्याय को गंभीर चोट लगी है। वहीं पंकू कुमार ठाकुर को मामुली चोट लगी है। इधर घटना के बाद ग्रामीणों के द्वारा 108 एम्बुलेंस के लिए दर्जनों बार कॉल किया गया, लेकिन घंटों बीत जाने के बाद 108 एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हो पाया। ग्रामीणों ने बताया कि दुर्घटना के घंटों बीत जाने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।