राहुल मिश्रा की रिपोर्ट
नासरीगंज(रोहतास):- शक्ति की अधिष्ठात्री देवी मां दुर्गा की पूजा की तैयारी प्रखण्ड व नगर में जोर-शोर से शुरू हो गई है।कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र का अनुष्ठान प्रारंभ होगा।लोगों ने शनिवार को पूरे दिन पूजा सामग्री की खरीदारी की।15 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक चलने वाले इस नवरात्र में कोई निराहार, तो कोई फलाहार रह मां दुर्गा की आराधना में लीन रहेगा।व्रती मां के विभिन्न रूपों की पूजा कर मनोवांछित फल प्राप्ति की कामना करेंगे।पहले दिन नवरात्र व्रती मां दुर्गा के पहले स्वरूप शैलपुत्री की पूजा अर्चना करेंगे।
नौ दिन का होगा नवरात्र:–
इस बार नवरात्र नौ दिन का होगा।24 अक्टूबर को नवरात्र का विधिवत समापन होगा, जबकि 24 को ही दशहरा मनाया जाएगा।नौ दिनों तक देवी श्लोकों से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहेगा।नवरात्र को ले बाजारों में चहल पहल बढ़ गई है।प्रशासन द्वारा थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक कर दुर्गा पूजा को आपसी प्रेम व भाईचारे के तहत मनाने का निर्देश भी दिया गया है।फल से ले पूजा सामग्री तक की खरीदारी लोगों ने की।श्रद्धालु मंदिरों व घरों में पूजा स्थलों की साफ सफाई में दिन भर जुटे रहे।नवरात्र के मद्देनजर फलों के दामों में भी वृद्धि हो गई है।
देवी स्थलों पर होगी विशेष पूजा-अर्चना :
प्रखण्ड समेत नगर के देवी स्थलों पर पूरे नवरात्र विशेष पूजा अर्चना होगी। पंडितों की माने तो इस बार मां दुर्गा का आगमन हाथी पर होगा, जबकि मुर्गा पर सवार होकर विदा होंगी।
कलश स्थापना का शुभ मुहुर्त:-
शारदीय नवरात्रि के पहले दिन रविवार को कलश स्थापना की जाएगी।जिसका सबसे खास मुहूर्त सुबह 11.25 मिनट से दोपहर 12.40 मिनट तक ही है।इस मुहूर्त में घटस्थापना करना लाभकारी रहेगा।
पूजा-पंडालों में विराजमान होंगी मां जगदम्बा:-
प्रखण्ड व नगर के कई पूजा स्थानों पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाएगी।नगर के बड़ी बाजार रोड, मंगलबाजार, हरिहरगंज, मेन रोड, धुस, बरडीहा, इटिम्हा, जमालपुर, मरोझिया, अमियावर समेत कई गांव में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करने के लिए भव्य पूजा-पंडाल का निर्माण किया गया है।जिसमें मां दुर्गा, मां लक्ष्मी, मां सरस्वती, भगवान गणेश, कार्तिक, महिषासुर समेत कई प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी। पूजा-पंडालों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों का विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी।