प्रधानमंत्री मोदी ने सुंदर पिचाई से की मुलाकात, गुगल की योजनाओं पर हुई चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई से ‘वर्चुअली’ बातचीत की। आधिकारिक जानकारी के अनुसार बातचीत के दौरान प्रधान मंत्री मोदी और पिचाई ने भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र के विस्तार में भाग लेने की गुगल की योजना पर चर्चा की। प्रधान मंत्री ने भारत में क्रोमबुक के निर्माण के लिए एचपी के साथ गुगल की साझेदारी की सराहना की।
सुंदर पिचाई ने प्रधानमंत्री मोदी को UPI का लाभ उठाकर भारत में वित्तीय समावेशन को मजबूत करने की गुगल की योजनाओं से अवगत कराया। प्रधान मंत्री ने गुगल की 100 भाषाओं की पहल को स्वीकार किया और एआई टूल को भारतीय भाषाओं में उपलब्ध कराने के प्रयासों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने गूगल को सुशासन के लिए एआई टूल्स पर काम करने के लिए भी प्रोत्साहित किया। प्रधान मंत्री ने गांधीनगर में गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी में अपना वैश्विक फिनटेक संचालन केंद्र खोलने की गुगल की योजना का स्वागत किया।
पीएमओ ने बताया कि पिचाई ने मोदी को ‘गूगल पे’ और यूपीआई की पहुंच बढ़ाकर भारत में वित्तीय समावेशन में सुधार लाने की गूगल की योजनाओं के संबंध में जानकारी दी। मोदी ने गूगल को नई दिल्ली में दिसंबर 2023 में भारत द्वारा आयोजित होने वाले AI शिखर सम्मेलन पर आगामी वैश्विक साझेदारी में योगदान देने के लिए भी आमंत्रित किया।