झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता के निर्देश अनुसार पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि मौलाना अंसार खान कोटकू डूंगरी रोड नंबर 16 सीनेट एंथोनी चर्च जवाहर नगर बस्ती में पहुंचे। रोड नंबर 6 जवाहर नगर संतन एंथोनी चर्च के पास बस्ती वासियों ने एक बैठक किया बैठक करने के बाद बस्ती वासियों ने मौलाना अंसार खान को अपने क्षेत्र की बस्ती में नाली और बिजली बिजली समस्याओं को लेकर सर्वे कराया गया।बस्ती वासियों ने बताया यहां पर 2 साल से बिजली पोलों को गढ़ दिया गया है लेकिन अभी तक कोई तार नहीं खींचा गया है। दूसरी और अभी तक यहां पर नाली नहीं बना है और बारिश होने पूरे रास्तों में और घरों में पानी भर जाता है। जिससे बस्ती वासियों को आने जाने में काफी कठिनाई होती है। मौलाना अंसार खान ने बस्ती वासियों से कहा आपकी बस्ती क्षेत्र की समस्याओं को लिखकर मंत्री बना गुप्ता को दिया जाएगा और मैं बताना चाहता हूं मंत्री बना गुप्ता ने मानगो क्षेत्र के रोड और नालियों का काफी काम कराया है। मंत्री बना गुप्ता का भी यही कहना है अगर कुछ क्षेत्र रोड और नाली का काम बाकी रह गया है। उसे वह जल्द से जल्द रोड और नाली बनाने का काम करेंगे। सर्वे करने में बस्ती के लोग आनंद एक्का, श्यामलाल, अनीता, जेम्स मालवा, अलका, रजत मुंडू, मंगल, रंजन कुजूर, निम्न पोपो, सुनीता एक्का, सुंदर, सरिता एक्का, आदि मौजूद थे।