*फतेहपुर प्रखंड अंतर्गत सिमलडूबी पंचायत के मोहनाबंक उत्क्रमित मध्य विद्यालय में वर्ग कक्ष कम रहने के कारण बच्चों को पढ़ाई करने में काफी असुविधा होती थी , की स्थिति को देखते हुए, आज दिनांक 9 अक्टूबर को श्री रवीन्द्रनाथ महतो माननीय अध्यक्ष झारखंड विधानसभा द्वारा अतिरित दो कमरा का निर्माण का शिलान्यास किया गया , ताकि बच्चो को कमरा के अभाव से पढ़ने में दिक्कतों का सामना न करना पड़े । दो वर्ग कक्ष निर्माण में लागत लगभग 19 लाख है जो काफी अच्छे वर्ग कक्ष का निर्माण होगा । माननीय अध्यक्ष महोदय लगातार शिक्षा के क्षेत्र में काफी तेजी विकास किए जा रहें है । एवं आज माननीय अध्यक्ष महोदय द्वारा इस मंच से घोसना भी किए की जल्द ही फतेहपुर डिग्री महाविद्यालय में IT, information Technology का भी पढ़ाई जल्द शुरू किया जायेगा । ताकि आधुनिक युग में नाला विधानसभा क्षेत्र के बच्चे IT सैक्टर में पढ़ाई करके लाभ सके ,और भविष्य में और आगे निकल सके।*