संवाददाता- विवेक चौबे
गढ़वा : जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हरिगावां मोड़ से सतबहिनी झरना तीर्थ के मुख्य प्रवेश द्वार तक निर्मित कालीकरण सड़क की बदहाल स्थिति को लेकर विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह, जनप्रतिनिधि व दर्जनों ग्रामीणों ने रविवार को जायजा लिया। विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह ने कहा कि इस सड़क को बने हुए अभी चार महीने ही हुए हैं और सड़क पूरी तरह ध्वस्त हो गई। इसका निर्माण 2.75 करोड़ की लागत से किया गया था।इतनी बड़ी रकम खर्च कर सड़क बनी और चार महीना भी सड़क सलामत नहीं रही।
सड़क की वर्तमान स्थिति ऐसी हो गयी है कि इस पर वाहन का चलना तो दूर की बात है, लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि इस सड़क को पूरी तरह उखाड़ कर फिर से विभाग निर्माण करवाए। अन्यथा प्रखंड की जनता सड़क पर उतरने को बाध्य होगी। इससे अच्छा तो पहले की ही सड़क ठीक थी। इस भाग में कोलतार का एक टुकड़ा भी कहीं नजर नहीं आ रहा। मानो कालीकरण सड़क का लालीकरण हो गया हो। ग्रामीण कार्य विभाग की इस सड़क का निर्माण हुए 6 महीना भी नहीं बीता है कि यह सड़क कच्ची सड़क में बदल गई।
इसमें जगह-जगह कई-कई फीट के गहरे गड्ढे हो गए हैं। सवाल यह है कि मोटी राशि की लागत से बनी यह काली करण सड़क चंद महीने के भीतर ही पूर्ण रूप से बर्बाद हो गई। स्थिति अब यह है कि साइकिल, मोटरसाइकिल व चारपहिया वाहन तो दूर पैदल चलने के लायक भी यह सड़क नहीं बची है। सतबहिनी गांव में सड़क के बीच ह्यूम पाईप देकर बनी नाली के दोनों तरफ़ बाहीं नही बनाया गया। जिस कारण ह्यूम पाइप टूट गया है।
मौके पर भाजपा नेता दुदुन उपाध्याय, विजय सिंह, जगरनाथ मेहता, सरयू राम, अशोक कुमार, ब्रह्मदेव राम सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे।