झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता के निर्देश अनुसार पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि मौलाना अंसार खान असगर खान को लेकर एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे। अंसार खान ने बताया असगर खान पिता याकूब खान मरहूम रहमतनगर के रहने वाले हैं। आज सुबह साक्षी सब्जी मंडी से सब्जी लेकर पैदल टेंपो स्टैंड आ रहे थे इसी दौरान टेंपो से एक्सीडेंट हो गया। मौलाना अंसार खान फॉरेन एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया। भारती मकरने के बाद डॉक्टरो ने एक्स्रा कराया गया।एक्स्रा करने के बाद डॉक्टरों ने बताया टांग की हड्डी टूट गई है टांग में सूजन अधिक होने के कारण आज ऑपरेशन नहीं किया जा सकता सुजन उतरने के बाद कल ऑपरेशन किया जाएगा। असगर खान काफी गरीब है जो पुरलिया रोड कोहिनूर टावर के सामने रोड पर सब्जी बेचने का काम करते हैं जिनके लड़का मोहम्मद तौसीफ दुकान पर उनका साथ देता है और पढ़ाई भी करता है। मौलाना अंसार खान ने तौसीफ से कहा कुछ भी दिक्कत होता है या किसी भी तरह की परेशानी होती है मुझे फोन करें जो संभव हो सकेगा मदद करेंगे।