करंट से निजी मिस्त्री की हुई मौत
बागडेहरी/जामताड़ा। शुक्रवार को कुंडहित प्रखंड क्षेत्र के पालाजोड़ी पंचायत के विजयपुर के निजी मिस्त्री राजीव मंडल की सालदाहा गांव में स्ट्रीट लाईट लगाने का काम करने पर इलेक्ट्री शोट से मौत हो गयी।मालूम हो कि ईईएसएल कंपनी द्वारा स्ट्रीट लगाई जा रही है।वही मिली जानकारी के अनुसार मिस्त्री सुरक्षा सामग्री नही पहना था।घटना की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी गिरीवर मिंज पहूंचे।इस संबंध में श्री मिंज ने कहा कि कंपनी द्वारा मुआवजा दी जायेगी।ग्रामीण समीरन घोष,हाराधन घोष,जलधर वाद्यकर,अनील बाउरी ने मृतक की उम्र लगभग 26 वर्ष बताया।कहा कि इसी वर्ष मई महीना में भुमिता मंडल नामक युवती से शादी हुई है।घर का कमाने वाला एक मात्र राजीव ही था।वह अपने पीछे पिता-माता सहित पत्नी को छोड़ गये।मौत की घटना से आसपास के ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गयी।