नारायणपुर प्रखण्ड मुख्यालय मैदान परिसर में झारखण्डी भाषा खतियान संघर्ष समिति का विशेष बैठक आयोजित
नारायणपुर:-
झारखण्डी भाषा खतियान संघर्ष समिति जामताड़ा की और से आज दिनांक-26.09.2023 मंगलवार को नारायणपुर प्रखण्ड मुख्यालय स्थित मैदान परिसर में बदलाव संकल्प महासभा को सफल बनाने हेतु अहम बैठक आयोजित किया गया इस बैठक की अध्यक्षता जामताड़ा जिला के छात्र नेता शान्ति गोपाल महतो ने किया!
बैठक मै अगामी 15अक्टूबर को डाकबंगला मैदान नारायणपुर में होने वाले बदलाव संकल्प महासभा को सफल बनाने हेतु चर्चा किया गया साथ ही प्रोग्राम संचालक समिति का गठन किया गया । जो निम्न प्रकार है ।
अध्यक्ष सफीक अंसारी
सचिव देवनारायण राय
कोशाध्यक्ष जियाउद्दीन शैख
उपाध्यक्ष राजेश मंडल एवं अनिल कोल
सह सचिव मदन मंडल
कार्यकर्म प्रभारी अफ़ताब अहमद
मीडिया प्रभारी जमा अंसारी
महामंत्री युसूफ अंसारी
महासचिव मोहिद मुसर्राफ
संगठन प्रभारी अमृत मंडल
उपकोषाध्यक्ष रियासत अंसारी
प्रमुख सलाहकार शांति गोपाल मोहतों
एवं सिराजुद्दीन अंसारी
प्रवक्ता मो अहज़हर
कार्यकारणी सदस्य समीम अख्तर
अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक का समापन किया गया ।