Close Menu
Rashtra SamvadRashtra Samvad
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • होम
    • राष्ट्रीय
    • अन्तर्राष्ट्रीय
    • राज्यों से
      • झारखंड
      • बिहार
      • उत्तर प्रदेश
      • ओड़िशा
    • संपादकीय
      • मेहमान का पन्ना
      • साहित्य
      • खबरीलाल
    • खेल
    • वीडियो
    • ईपेपर
      • दैनिक ई-पेपर
      • ई-मैगजीन
      • साप्ताहिक ई-पेपर
    Topics:
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Home » Rajasthan: कार्यकर्ता सम्मेलन में राहुल गांधी ने कहा- पहले सदन में मेरा माइक और अब टीवी बंद कर देते हैं
    Breaking News Headlines राजनीति

    Rajasthan: कार्यकर्ता सम्मेलन में राहुल गांधी ने कहा- पहले सदन में मेरा माइक और अब टीवी बंद कर देते हैं

    Devanand SinghBy Devanand SinghSeptember 23, 2023No Comments6 Mins Read
    Share Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Share
    Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link

     

     

     

    Rajasthan: कार्यकर्ता सम्मेलन में राहुल गांधी ने कहा- पहले सदन में मेरा माइक और अब टीवी बंद कर देते हैं
    जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी जयपुर पहुंच गए हैं. दोनों नेताओं ने कांग्रेस कार्यालय का शिलान्यास किया. राहुल गांधी कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे हैं.

    खरगे ने कहा कि महिला आरक्षण बिल का ये लोग जश्न मना रहे हैं. ये बिल राजीव गांधी जी लेकर आए थे. हमने इस बिल का समर्थन इसलिए किया ताकि ये लोग बाद में ये ना कह पाएं कि कांग्रेस पीछे हट गई. लेकिन, हमने सदन में महिला आरक्षण बिल पर अपनी बातें रखीं, कहा कि इसे जल्द लागू करो, ओबीसी के लिए आरक्षण दो. 10 साल में जब तक ये लागू होगा, तब तक मोदी नहीं रहेंगे.
    खरगे ने कहा कि मोदी जी ने सदन का विशेष सत्र पांच दिन के लिए बुलाया था, लेकिन चार दिन में खत्म कर दिया. इन्होंने ये सत्र काम के लिए नहीं सदन की नई बिल्डिंग दिखाने के लिए बुलाया था. वहां नेताओं, अभिनेताओं ने फोटो सेशन किए, मैं कहना चाहता हूं कि ये सदन फोटो खिंचाने के लिए नहीं है, ये जनता के काम करने के लिए है.

    खरगे ने कहा कि हम सिर्फ भाजपा के खिलाफ नहीं लड़ रहे. हम ईडी, सीबीआई और तमाम एजेंसियां लगा देते हैं. हमारी सभा होती है तो ईडी का छापा पड़ जाता है. और फिर भाजपा वाले कहते हैं कि हम सविधान से चल रहे हैं. खरगे ने कहा कि हम सबको मिलकर काम करना है और प्रदेश में सरकार को रिपीट कराना है.

     

     

     

    खरगे ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता हमारे कान, आंख और हाथ हैं. ये कार्यकर्ता कांग्रेस को मजबूत करने वाले हैं और इनका सम्मान करना हमारी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं का फर्ज है कि वे सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाएं, जो लोग झूठ फैला रहे हैं, उनकी कोशिशों को नाकाम करें. ऐसा नहीं किया गया तो पार्टी का प्रचार नहीं होगा. ये नाराज होने का समय नहीं है, ये देश को बचाने का, सविधान को बचाने का समय है. हम मोदी और भाजपा के खिलाफ जो लड़ाई लड़ रहे हैं वो देश के 140 करोड़ लोगों को बचाने के लिए लड़ रहे हैं.

    कांग्रेस अध्यक्ष खरगे बोले- पार्टी है तो हम सब हैं

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि पार्टी है तो हम सब हैं, जब तक राजनीतिक ताकत है तब तक हम बचे रह सकते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का पहला अधिवेशन जयपुर में ही हुआ था. वो एक ऐतिहासिक अधिवेशन था, अब ऐसा कभी नहीं होगा. उस समय में राजस्थान के लोगों ने दिल खोलकर मदद और इसकी चर्चा देशभर में हुई. अधिवेशन को लेकर नेहरूजी ने भी कि इस पर इतना पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं थी, लेकिन राजस्थान के लोगों ने कहा कि हम सब मिलकर कर रहे हैं.

    कांग्रेस ने राजस्थान में झूठे वायदे नहीं किये : राहुल
    राहुल गांधी ने कहा कि राजस्थान में हमारी सरकार ने झूठे वादे नहीं किए. 21 हजार कारोड़ से ज्यादा रुपये किसानों को दी गई है. मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना से प्रदेश के लाखों लोगों को फायदा हुआ है. इस दौरान राहुल ने कुलियों से हुई मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा कि वे मुझसे कह रहे थे कि राजस्थान की सरकार ने हमारी जिंदगी बचा ली.

     

     

     

    राहुल गांधी ने कहा पीएम मोदी और भाजपा वाले अदाणी से डरते हैं. अगर, अदाणी के खिलाफ कोई बोलता है तो माइक बंद हो जाता है, कैमरे हिलने लगते है और अब तो टीवी भी बंद हो जाता है. राहुल गांधी ने कहा कि देश के लिए कास्ट सेंसस जरूरी है. इससे पता चलेगा कि देश में कितनी महिलाएं है, कितने ओबीसी हैं सब पता चल जाएगा. मैं पीएम मोदी से मांग करता हूं कि कास्ट सेंसस (जाति जनगणना) कराएं.
    राहुल गांधी बोले कि भाजपा वाले बाहना बना रहे हैं. अगर, ये चाहें तो 33 फीसदी सीटों पर आज ही महिला आरक्षण लागू हो सकता है. लेकिन, ये चाहते हैं कि इसे लागू होने में 9-10 साल लग जाएं. राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज के हिंदुस्तान को 90 लोग चलाते हैं. पीएम मोदी के साथ मिलकर ये लोग ही सारे फैसले लेते हैं. इन 90 सेक्रेटरी में से सिर्फ तीन लोग ओबीसी से आते हैं और पीएम मोदी हमेशा ओबीसी करते रहते हैं.

    राहुल गांधी ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि यहां हजारों बब्बर शेर बैठे हुए हैं. ये नफरत का बाजार नहीं है, मोहब्बत की दुकान हैं. ये फर्क है भाजपा और कांग्रेस में, हमारे बीच विचारधारा की लड़ाई चल रही है. कुछ दिन पहले पहले सदन में अदाणीजी वाला भाषण दे दिए, उनकी आदत है, पहले जब मैं बोलता था तो माइक बंद कर देते थे, अब टीवी ही बंद कर देते हैं. राहुल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि अगर आपको कोई भाजपा नेता मिले और वो कुछ कहे तो अदाणीजी का नाम लेना, वो तुरंत भाग जाएगा.

     

     

     

    गहलोत बोले- हमने जो वादे किए वो निभाए

    कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम अशोक गहलोत ने कहा- राहुल जी, हम आपकी मोहब्बत की दुकान वाली लाइन को आगे बढ़ा रहे हैं. मुझे गर्व है कि सरकार ने प्रदेश के हर घर तक पहुंचने का प्रयास किया. हमने जो वादे किए थे वे निभाएं हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर सरकार रिपीट हो हम सब इसका संकल्प लेकर यहां से जाएंगे. हम जो कहते हैं वो करते हैं. गहलोत ने कहा कि देश की फांसीवादी ताकतों का मुकाबला हमें करना है. सीबीआई, ईडी और तमाम एजेंसियों के जरिए लोगों को परेशान किया जा रहा है.

    अगले चुनाव में इतिहास बदलेगा, कांग्रेस फिर सरकार बनायेगी : पायलट

    कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि दो महीने बाद जब राजस्थान में वोट पड़ेंगे तो 30 साल का इतिहास बदलेगा. एक बार फिर कांगेस की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि राजस्थान ही नहीं मध्यप्रदेश समेत विधानसभा चुनाव वाले सभी राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनेगी. 2024 के लोकसभा चुनाव में इंडिया गंठबंधन जीतेगा. पायलट ने करीब दो मिनट भाषण दिया, जिसमें उन्होंने जयपुर में कांग्रेस कार्यालय बनने से पार्टी के ताकत मिलने की बात कही.

    Share. Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Previous Articleसीतारामडेरा में बना रहे लूट की योजना , देसी पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार
    Next Article एनआईए का खालिस्तानी आतंकी गुरुपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ बड़ा एक्शन, चंडीगढ़ और अमृतसर में संपत्ति जब्त

    Related Posts

    राष्ट्रीय लोक अदालत आर्थिक रूप से कमजोर लोंगो को न्याय दिलाने में कारगर : प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश

    May 10, 2025

    जिला कांग्रेस ने जय हिंद यात्रा निकाल कर सेना के सौर्य को सलाम किया – बन्ना गुप्ता /आनन्द बिहारी दुबे

    May 10, 2025

    मुख्यमंत्री  हेमन्त सोरेन ने वर्तमान राष्ट्रीय परिस्थितियों एवं परिदृश्य के मद्देनजर राज्य की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की

    May 10, 2025

    Comments are closed.

    अभी-अभी

    राष्ट्रीय लोक अदालत आर्थिक रूप से कमजोर लोंगो को न्याय दिलाने में कारगर : प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश

    जिला कांग्रेस ने जय हिंद यात्रा निकाल कर सेना के सौर्य को सलाम किया – बन्ना गुप्ता /आनन्द बिहारी दुबे

    मुख्यमंत्री  हेमन्त सोरेन ने वर्तमान राष्ट्रीय परिस्थितियों एवं परिदृश्य के मद्देनजर राज्य की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की

    मीडिया प्रभारी बनी शशि आचार्य रिंकू सिंह संगठन सचिव

    तीन दिन में ही घुटनों पर आया पाकिस्तान

    जामताड़ा साइबर अपराधियों के विरुद्ध लगातार चल रही पुलिस की कारवाई में एक बडी सफलता मिली है

    प्रयास कार्यक्रम के तहत अभिभावकों तथा ग्रामीणों के साथ शिक्षकों ने की संवाद, नियमित विद्यालय भेजने के लिए किया प्रेरित

    उपायुक्त की अध्यक्षता में चौकीदार नियुक्ति समिति की आहूत बैठक संपन्न

    व्यवहार न्यायालय, जामताड़ा परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन, विभिन्न वादों का हुआ निपटारा

    चौकीदार नियुक्ति हेतु शारीरिक जांच परीक्षा को लेकर आज उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने आउटडोर स्टेडियम का किया निरीक्षण

    Facebook X (Twitter) Telegram WhatsApp
    © 2025 News Samvad. Designed by Cryptonix Labs .

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.