सरोकार:झाटियाशोल से एन एच तक रास्ता जर्जर, ग्रामीण पेराशान
बहरागोड़ा प्रखण्ड क्षेत्र के अंतर्गत मौदा पंचायत के झाटियाशोल गाँव होते हुए एन एच तक जोड़ने वाले सड़क बुरी हालत होने की वजह से ग्रामीणों को तमाम दिक्कतों और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे अहम बात यह है कि यह समस्या आज से नहीं कई सालों से चलती आ रही है। मगर फिर भी इसका समाधान नहीं हो पाया है। ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत प्रशासन से भी की। स्थिति जस की तस बनी बनी हुई है।
इस रास्ते पर मधुआबेड़ा,गोहालडीहि चड़कमारा, मानखंदा, शिकारीशाई, दुरखुलि ,डिंगाशाई आदि गाँव के लोगों समस्या पिछले 3-4 साल से चलती आ रही है। यहां से निकलने के लिए लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है।
कई बार इस रास्ते की वजह से गिरने का भी खतरा बना रहता है। बरसात के समय में यह रास्ता और भी ज्यादा खतरनाक हो जाता है क्योंकि यहां पर कई फुट पानी जमा हो जाता है जिस वजह से यहां से गुजरना किसी खतरे से कम नहीं होता है। बरसात खत्म होने के बाद भी यहां पर पानी इसी तरह जमा रहता है। पानी की निकासी का कोई उचित प्रबंध नहीं होने की वजह से अधिक समस्या हो रही है।
पैदल बच्चों और बुजुर्गों को हो रही अधिक परेशानी
बता दें कि इस रास्ते से पैदल जाने वाले बच्चों और बुजुर्गों को सबसे अधिक परेशानी होती है। क्योंकि रास्ता खराब होने की वजह से यहां से पैदल गुजरना बुजुर्गों और बच्चों के लिए असंभव जैसा है। ग्रामीणों का कहना है कि जल्द ही प्रशासन इस समस्या का समाधान करने के लिए उचित कदम उठाए।