आज दिनांक 16/09/23 को कुंडहित प्रखंड में DDC साहब के द्वारा निरीक्षण किया गया। उसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडहित में स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन DDC साहब, BDO साहब, प्रभारी चिकत्सा पदाधिकारी, जिला परिषद सदस्या, प्रमुख साहब एवं चिकित्सा पदाधिकारी कुंडहित आदि संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। DDC साहब BDO साहब एवं MOIC के द्वारा सभी उपस्थित स्टॉल में मौजूद पदाधिकारी एवं कर्मी को आमजनता को लाभ डेनेबके लिए निर्देश दिए।
उसके बाद बनकटी पंचायत में सभी कार्यों का रिकॉर्ड जांच किया गया। साथ ही DDC साहब के द्वारा बीडीओ साहब एवं प्रखंड के संबंधित कर्मी के साथ बनकटी पंचायत में मनरेगा के तहत बागवानी, भूमि समतलीकरण, 15 वीं वित्त आयोग का कार्य, SBM (G) फेज 2 के तहत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के तहत कंपोस्ट पीट, नाडेप, शोकपिट, जल जीवन मिशन के तहत “हर घर जल” आदि का सरजमीन में जाकर जांच किए। BC Kdt .