अल्पसंख्यक समाज आजसू पार्टी में हृदय की तरह ठहरते है ताकि समाज का समुचित विकास हो सके :सहिस
समाज को दूषित करने वाले चेत जाए क्योंकि समाज के लोग जागरूक हो रहे है – नजरूल हासमी
आज दिनांक 10 सितम्बर 2023 दिन रविवार को आजसू पार्टी जुगसलाई नगर परिषद समिति के द्वारा एक मिलन समारोह का आयोजन जुगसलाई स्थित पुरानी बस्ती होमा लाइन में किया गया जिसमे पार्टी के नीति सिद्धांतो से प्रभावित होकर जुगसलाई क्षेत्र के सैकड़ों युवा पार्टी के दामन थामा जिसमें मुख्य रूप से सद्दाम हुसैन आशु परिहार सज्जाद हुसैन जीशान मलिक फैजान मलिक शाहिद नजीर दिलशाद खान नौशाद ईबरार कुरैशी अरबाज खान सबीर अकतर मोहम्मद नवाब अमन कुरेशी एमडी सोहेल आलम फरदीन असलम चाचा मोइन अजीजी जुबेर चाचा इस्लाम आलम हसरत फैजल अंसारी नदीम कैफ शाहिद फैसल आदि सैकड़ों लोगो ने पार्टी को सदस्यता लिए
कार्यक्रम में की अध्यक्षता जुगसलाई नगर परिषद के अध्यक्ष तनवीर आलम उर्फ राजू ने किया वही संचालन अरूप मल्लिक ने किया तो धन्यवाद प्रवीन प्रसाद ने किया
कार्यक्रम में मुख्य रूप से बतौर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री सह पार्टी के केंद्रीय प्रधान महासचिव रामचंद्र सहीस जी ने सभी का स्वागत करते हुए पार्टी के नीति सिद्धांतो से अवगत कराते हुए कहा की क्षणिक लाभ का लोभ देकर कुछ चुनींदे दलों ने समाजिक समरसता को तोड़ते हुए अल्पसंख्यक समाज में दूरी पैदा करने का कार्य कर रहे है लेकिन उन्हें यह नही मालूम आजसू के हृदय में अल्पसंख्यक समाज वास करता है कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में केंद्रीय अध्यक्ष अल्पसंख्यक महासभा नजरुल हसन हाशमी जी ने कहा की अल्पसंख्यक समाज भी शिक्षित हो चुका है और उन्हें कोई दूषित करने का प्रयास कर रहे है उनको एक मशवरा देते है की समाज को दूषित करने का प्रयास नहीं करे क्योंकि आजसू के प्रति यह समाज एकजुट हो रहा है समाज का समुचित विकास के लिए आजसू पार्टी का दामन थामने का संकल्प लिया है और यह सिलसिला रुकेगा नही बल्कि और तेजी से बढ़ेगा ।
अन्य वक्ताओं में मुख्य रूप से केंद्रीय सचिव प्रोफेसर रविशंकर मौर्य जी केंद्रीय सचिव चंद्रगुप्त सिंह जी जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह जी जिला कार्यकारी अध्यक्ष संजय मालाकार जी पिछड़ा महासभा के अध्यक्ष प्रकाश विश्वकर्मा जी सचिव संतोष सिंह अरूप मलिक ललन झा सुधीर सिंह मदन मोहन मिश्रा मोहसिन सेख अमन पांडे समेत अन्य मौजूद रहे ।