Close Menu
Rashtra SamvadRashtra Samvad
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • होम
    • राष्ट्रीय
    • अन्तर्राष्ट्रीय
    • राज्यों से
      • झारखंड
      • बिहार
      • उत्तर प्रदेश
      • ओड़िशा
    • संपादकीय
      • मेहमान का पन्ना
      • साहित्य
      • खबरीलाल
    • खेल
    • वीडियो
    • ईपेपर
      • दैनिक ई-पेपर
      • ई-मैगजीन
      • साप्ताहिक ई-पेपर
    Topics:
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Home » झारखंड की सुर्खियों को जानें
    Breaking News Headlines अपराध जमशेदपुर जामताड़ा झारखंड रांची राजनीति

    झारखंड की सुर्खियों को जानें

    Devanand SinghBy Devanand SinghSeptember 10, 2023No Comments15 Mins Read
    Share Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Share
    Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link

    झारखंड की सुर्खियों को जानें

     

    सरायकेला:सरायकेला जिले के कोलाबीरा स्थित डीडी स्टील एंड पावर लिमिटेड कंपनी में छत्तीसगढ़ से करीब 3 करोड़ का कोयला लेकर पहुंचे 50 ट्रैकों को कंपनी प्रबंधन द्वारा चालक सहित बंधक बनाकर रखे जाने के मामले पर पहुंचे सरायकेला एसपी ने अपहरण की बातों को अफवाह बताते हुए इसे व्यवसायिक मामला बताया. उन्होंने कहा कि इस बावत उन्हें कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. उन्होंने बताया कि ट्रांसपोर्टर और कंपनी प्रबंधन के बीच पैसों के लेनदेन का मामला है. अपहरण की बातों को उन्होंने सिरे से खारिज करते हुए इसे अफवाह बताया. चालकों ने बताया कि कंपनी प्रबंधन द्वारा कोयले की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाते हुए कोयला लेने से मना कर दिया गया, जबकि कई बार कोयले की जांच की गई. इधर कंपनी प्रबंधन द्वारा उन्हें ना तो कैंटीन से खाना दिया जा रहा है ना ही पीने का पानी. सभी के पैसे खत्म हो चुके हैं कई चालक बीमार भी पड़ गए हैं. दरअसल मामला तब प्रकाश में आया जब भोजन- पानी और ईलाज के अभाव में परेशान ट्रक चालकों ने कंपनी के भीतर हंगामा शुरू कर दिया. मामले की सूचना मिलते ही सरायकेला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे चालकों को समझा- बुझकर मामले को शांत कराया. वही इस संबंध में कंपनी प्रबंधन की ओर से कुछ भी बताने से मना कर दिया गया. वैसे सूत्र बताते हैं कि कोयला कंपनी के मालिक ने कंपनी के विनोद देबुका, संजय देबुका, चित्तरमल धूत, नितेश धूत, निशांत धूत एवं शंकर अग्रवाल उर्फ शंकर सिंह उर्फ शंकर सहरिया के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया है. हालांकि यह मामला कहां दर्ज हुआ है इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है. सूत्र बताते हैं कि धनबाद के किसी थाने में मामला दर्ज कराया गया है. वैसे एसपी ने ऐसे किसी भी मामले से इनकार किया है.

    डॉ विमल कुमार (एसपी)

    बोकारो
    अहेले सुबह सीढ़ी और पानी टंकी पूरी तरह से भर भरा कर गिर, 21 लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया

     

    -बोकारो स्टील के सेक्टर 12E स्थित एक आवास के ब्लॉक का सीढ़ी अहले सुबह लगभग साढ़े चार बजे भर भरा कर गिर गई।इसके के बाद इस ब्लाक में रहने वाले लोग दहशत के बीच सुबह होने का इंतजार करते रहे।इसकी सूचना बोकारो स्टील प्रबंधन को दी गई, उसके बाद बोकारो स्टील की फायर ब्रिगेड और सीआईएसएफ की टीम मौके पर पहुंची और इस ब्लॉक के आवास संख्या 1018 से 1024 में रहने वाले 21 लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया।
    बोकारो स्टील के सेक्टर 12 के सभी आवासों की स्थिति पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। जिस कारण आए दिन इस तरह की घटना सामने आ रही है। बावजूद इसके बोकारो स्टील प्रबंधन इस पर कोई ठोस पहल नहीं कर रहा है ।दहशत के बीच घर में रहने वाली महिला चैताली आचार्य ने बताया कि लगभग साढ़े ग्यारह बजे ब्लॉक के छज्जा के गिरने का आवाज सुनाई दिया। उसके बाद पहले सुबह जोर का आवाज हुआ और सीढ़ी और पानी टंकी पूरी तरह से भर भरा कर गिर गया। महिला ने बताया कि लगा कि हमारे आवास का छत ही अब गिर जाएगा। किसी तरह दहशत के बीच सुबह होने का इंतजार करते रहे। महिला ने बताया कि आवास की स्थिति ठीक नहीं है और पूरी तरह से खतरों के बीच हम लोग रहने को मजबूर हैं।
    वही इस रेस्क्यू करने आए सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट ने बताया कि ब्लॉक में फंसे 21 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है। उन्होंने बताया की टंकी से पानी के रिसाव के कारण ब्लॉक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त था। उन्होंने बताया कि ब्लॉक काफी क्षतिग्रस्त है ऐसे में फिर से कोई घटना हो सकती है। इस घटना की सूचना मिलने के बाद बोकारो के भाजपा विधायक बिरंचि नारायण मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों से बातचीत की और मौके का जायजा लिया ।बोकारो विधायक बिरंचि नारायण ने बोकारो स्टील प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है ।उन्होंने कहा कि कई बार मीटिंग में जर्जर क्वार्टरों का मुद्दा उठाने के बाद भी बोकारो स्टील की कुंभकरणीय निद्रा नहीं खुली है। यही कारण है कि लोगों की जान को खतरा है और आज एक बड़ी घटना होने से टल गई। उन्होंने कहा कि बोकारो स्टील का काम सिर्फ लोहा बेचकर मुनाफा कमाना नहीं है ।लोगों के जान माल की सुरक्षा का भी जिम्मा बोकारो स्टील का है ।उन्होंने आरोप लगाया कि बोकारो के 4000 क्वार्टर में अवैध कब्जा है और यह कब्जा बोकारो स्टील के अधिकारियों की मिलीभगत से है।

    जमशेदपुर

    केंद्र सरकार की योजना ब्लू रोवोल्यूशन के तहत पूर्वी सिंहभूम जिला मस्य विभाग की ओर से धातकीडीह में खुदरा मछली विक्रेताओं के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस बाजार का निर्माण कराया गया है. जिसका उद्घाटन राज्य के स्वास्थ्य आपदा प्रबंधन सह स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने रविवार को फीता काटकर किया. वैसे केंद्र प्रायोजित इस योजना के उद्घाटन कार्यक्रम के लिए विभाग की ओर से स्थानीय सांसद को भी आमंत्रण दिया गया था, मगर वे मौजूद नहीं रहे. स्वास्थ्य मंत्री ने विभाग के इस पहल की सराहना की और कहा इससे खुदरा मछली विक्रेताओं को एक छत के नीचे बैठकर व्यावसाय करने में सहूलियत होगी और बाजार में गंदगी नहीं फैलेगी. उन्होंने भरोसा जताया कि जल्द ही विभाग की ओर से शहर के अन्य हिस्सों में ऐसी व्यवस्था की जाएगी. इधर व्यवस्थित तरीके से दुकान आवंटित होने से खुदरा मछली विक्रेताओं में उत्साह देखा गया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया.

     

    दुर्गा सोरेन जयन्ती के अवसर पर राजधानी रांची के लोवाडी स्थित दुर्गा सोरेन चौक का सौन्दर्यिकरण के बाद उद्घाटन

    दुर्गा सोरेन जयन्ती के अवसर पर राजधानी रांची के लोवाडी स्थित दुर्गा सोरेन चौक का सौन्दर्यिकरण के बाद उद्घाटन एवं स्व दुर्गा सोरेन की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया गया इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद महुआ मांझी jmm में पार्टी के वरिष्ठ नेता चंपई सोरेन सहित पार्टी के अधिकारी एवं कार्यकर्ता सम्मिलित रहे उद्घाटन के पश्चात दुर्गा सोरेन स्मारक समिति द्वारा आयोजित सम्मान समारोह आयोजित की गई

    कार्यक्रम में उपस्थित झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि दुर्गा सोरेन अपने पिता दिशोंम गुरु शिबू सोरेन के संघर्ष में कंधे से कंधा मिलाकर चलने का काम किया एवं गरीब शोषित वंचित के लिए लगातार संघर्षरत रहे
    चंपई सोरेन

    जमशेदपुर में मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला

    जमशेदपुर में मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला आया है. बागबेड़ा के घाघीडीह में एक बाछिया के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना शनिवार की बताई जा रही है. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. बछिया के मालिक श्याम बहादुर प्रसाद ने बागबेड़ा पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने पर बागबेड़ा पुलिस रेस हुई जिसके बाद आरोपी 32 वर्षीय सैदुल शेख के सहयोगियों को हिसरात में लिया गया है. पुलिस सहयोगियों से थाने में पूछताछ कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार आरोपी बांग्लादेशी है और इलाके में रहकर मजदूरी का काम करता है.

    कई संस्था के कार्यकर्ता पहुंचे थाना
    इधर, मामले की सूचना पाकर माई दरबार संस्था के संदीप सिंह, एकलव्य संस्था के कन्हैया प्रसाद, विकास प्रसाद, अभिमन्यू दास, भाजपा यूवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अंशुल कुमार, किसान मोर्चा के जिला उपाध्याक्ष आनंद समेत अन्य कार्यकर्ता थाना पहुंची और कड़ी कार्रवाई की मांग की. मामले को लेकर श्याम बहादुर ने बताया कि बाछी घर के बाहर ही रहती है. मौके पर सीसीटीवी लगा हुआ है. सीसीटीवी में देखकर उन्हें घटना की जानकारी हुई. हालांकि तब तक आरोपी मौके से फरार हो गया था.

     

    बोकारो

    तीन युवक डूबे, दो बॉडी मिला

    -खांजो नदी में नहाने के दौरान डूबे तीन युवकों में दो का शव निकाल लिया गया है। निकले गये दोनों शव सगे भाई हैं। मनोज राय के 26 वर्षीय पुत्र आकाश राय और 23 वर्षीय पुत्र मनीष राय का शव निकाल लिया गया है। वहीं फूफेरा भाई 30 वर्षीय नितेश राय का शव अभी तक नही बरामद हुआ है। गोताखोर की टीम के हेड महताब आलम ने बताया कि हमारी टीम के आने के पहले लोगों ने एक बॉडी निकाल लिया था। हमलोगों ने उसी के निशान देही पर उसके नीचे दस फिट के गड्ढे से एक और शव को निकाला गया। तीसरे बॉडी को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं स्थानीय गोताखोर संजय सोरेन ने बताया की हमलोग सूचना के बाद नदी में आये और दी बॉडी को निकले, तीसरा बॉडी को फिर से खोजने का प्रयास करते हैं। वहीं चौकीदार ने बताया की । तीन लोगों के डूबने की सूचना पर हम लोग नदी पहुंचे थे वहां दो का बॉडी मिला जिसको लेकर पोस्टमार्टम के लिए चास अस्पताल आए हुए हैं।

    मामला जरीडीह थाना क्षेत्र के जैना बस्ती के समीप खांजो नदी की है। घटना की जानकारी मिलते ही जरीडीह थाना और पेटरवार थाना खांजो नदी स्थित घटनास्थल पहुंची। पुलिस द्वारा स्थानीय गोताखोरों से की मदद से उन युवकों को खोजने का प्रयास किया जा रहा है। युवकों के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच कर एक बॉडी के निकलने का इंतजार कर रहे हैं।

    जमशेदपुर,

    आज से सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज में चुनाव के लिए फार्म मिलना शुरू हो गया है। फॉर्म भरने की तारीख 12 एवं 13 सितंबर तय की गई है।

    चेंबर के वर्तमान अध्यक्ष विजय आनंद मुनका ने बताया कि हम लोग इन दो तिथियां में अपने फार्म भरेंगे। जमशेदपुर के व्यापारी ही नहीं बल्कि पूरे कोल्हान के व्यापारी चेंबर के 2021- 23 के कार्य को देखते हुए चाहती है कि यह टीम पुन: रिपीट करें।
    उन्होंने कहा कि आज लगभग 100 लोग फार्म लेने के लिए यहां आए हैं और लोगों में काफी उत्साह है। पिछले 2 वर्षों में चेंबर को कॉरपोरेट लुक मिला है। इसके अलावा चेंबर द्वारा विभिन्न तरह के कार्यों को किया गया है, जिसके कारण व्यापारी वर्ग, उद्योग वर्ग सभी में काफी उत्साह देखा जा रहा है। हमें पूरी उम्मीद है कि इस बार भी हमारी टीम विजयी होगी।

     

    राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पहुंचे देवघर

    पटना से देवघर एयरपोर्ट पहुंचने पर लालू प्रसाद यादव के समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया

    देवघर

    राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पहुंचे देवघर पटना से देवघर एयरपोर्ट पहुंचने पर लालू प्रसाद यादव का पूर्व मंत्री रामविलास पासवान विधायक संजय यादव सहित समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया गाजे बाजे के साथ राजद नेता और कार्यकर्ता देवघर एयरपोर्ट पहुंच कर उसका घंटों से इंतजार कर रहे थे एयरपोर्ट से बाहर आते हैं ही लालू प्रसाद के समर्थन में नारे बाजी शुरू हो गई लालू यादव जिंदाबाद राबड़ी देवी जिंदाबाद राष्ट्रीय जनता दल जिंदाबाद के साथ फूलों की वर्षा की गईं और बड़े माला के साथ जोरदार स्वागत किया गया लालू प्रसाद यादव के साथ उसकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती भी देवघर पहुंची हैं देवघर एयरपोर्ट से सीधे देवघर परिसदन पहुंचे जहां पर पार्टी नेताओं कार्यकर्ताओं के साथ बातचित करेंगे और रात्रि विश्राम भी देवघर सर्किट हाउस में ही करेगें सुबह बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में पूजा अर्चना करने जायेंगे बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में पूजा अर्चना के बाद बासुकिनाथ के लिए जाएंगे और फिर पुनः देवघर एयरपोर्ट से पटना के लिए रवाना हो जाएंगे|

     

    जमशेदपुर के एस एस पी के रूप में कौशल किशोर ने पदभार ग्रहण किया जहां एसएसपी कार्यालय में उन्हें गार्डऑफ ऑनर दिया 

    पिछले दिनों पूरे झारखंड में लगभग 18 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया था. इसकी कड़ी में जमशेदपुर के एसएसपी प्रभात कुमार के जगह रांची के एसएसपी कौशल किशोर को जमशेदपुर एसएसपी का कमान सौंपा गया था. रविवार को कौशल किशोर ने पदभार संभाला. प्रभात कुमार ने नए एसएसपी कौशल किशोर को जमशेदपुर एसएसपी का पदभार सौंपा। इस दौरान निवर्तमान एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि 1 साल 2 महीने का कार्यकाल उनका रहा सारे पुलिस कर्मियों का सहयोग प्राप्त होता रहा, मीडिया कर्मियों का भी सहयोग मिलता रहा, उन्होंने कहा पिछले एसएसपी के द्वारा बहुत कुछ कदम उठाए गए थे जिसे उनके द्वारा पूरा किया गया और उनके द्वारा उठाया गया कदम वर्तमान एसएसपी पूरा करेंगे इसी तरह से कार्य आगे बढ़ता रहेगा उन्होंने वर्तमान एसएसपी को शुभकामनाएं दी और शहर वासियों को धन्यवाद दिया

    प्रभात कुमार

    पदभार ग्रहण करने के बाद एस एस पी कौशल किशोर ने कहा कि अपराध पर अंकुश लगाना पहली प्राथमिकता होगी, विधि व्यवस्था सुचारू रूप से चले पुलिस संवेदनशील रहे किसी भी व्यक्ति को थाने में जाने में झिझक पन न हो, पुलिस पब्लिक के साथ फेंडली हो, नशे के विरोध अभियान चलाते हुए आपराधिक गतिविधियों पर लगातार कार्रवाई की बात कही, उन्होंने कहा कि इस कार्य में मीडिया का भी उन्हें सहयोग मिलता रहेगा

     

    रामगढ

    झारखंड पार्टी रामगढ़ जिला अधिवेशन का आयोजन किया गया

    रामगढ़: झारखंड पार्टी रामगढ़ जिला अधिवेशन का आयोजन रामगढ़ के एक निजी होटल में किया गया। इस अधिवेशन में ‌रामगढ जिला कमेटी का भी गठन किया गया । इस अधिवेशन में मुख्य अतिथि केंद्रीय प्रधान महासचिव साह पूर्व मंत्री अशोक भगत एवं विशिष्ट अतिथि केंद्रीय कार्य कारिणी सह कोषाध्यक्ष मोहम्मद रिजवान अहमद एवं केंद्रीय प्रवक्ता आनंद पाल तिर्की पधारे थे।अधिवेशन में विभिन्न वक्ताओं ने संबोधित किया । संबोधित करते हुए सभी ने पार्टी हित एवं झारखंड हित में अपने विचार प्रकट किया । सभी ने एक मत में आवाहन किया कि झारखंड खनिजों में परिपूर्ण होते हुए भी लोग गरीब है इसलिए झारखंड पार्टी जो की माटी की पार्टी है इसकी बड़ी लड़ाई लड़ेगी। आज के रामगढ़ जिले की नई कमेटी का भी गठन किया गया। जिममें रामगढ़ जिला अध्यक्ष सोमदेव करमाली और उपाध्यक्ष आकाश करमाली कार्यकारिणी अध्यक्ष मुनी नाथ महतो महासचिव शंकर प्रसाद रामगढ़ जिला सचिव राजेश महतो जिला प्रवक्ता सुभाष राम करमाली युवा जिला सचिव अब्दुल वहाब अंसारी को बनाया गया।

    अशोक भगत ( केंद्रीय प्रधान महासचिव साह पूर्व मंत्री )

    सोमदेव करमाली ( जिला अध्यक्ष रामगढ़)

    लोहरदगा – आजसू पार्टी के जिला सम्मेलन में भाग लेने लोहरदगा पहुंचे आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो। जिले के नगर भवन में आजसू पार्टी का एक दिवसीय जिला समेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो शामिल होंगे साथ में आजसू पार्टी के केंद्रीय कमिटी के देवशरण भगत और पांकी से बीजेपी के विधायक शशिभूषण मेहता भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। वही राज्य में आजसू पार्टी के विस्तार को लेकर लगातार आजसू पार्टी द्वारा अलग अलग जिलों में जिला सम्मेलन आयोजित की जा रही है और लोगो से मिल पार्टी से जुड़ने की अपील किया जा रहा है। आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो और देवशरण भगत ने डुमरी उपचुनाव में हार को लेकर कहा की डुमरी में एनडीए की हार नहीं हुई है सरकारी तंत्रों का उपयोग करके सत्ता पक्ष ने चुनाव जीता है आगे हमलोग लगातार क्षेत्र में बने रहेंगे और 2024 में डुमरी सीट पर जीत निश्चित तौर पर आजसू की जीत होगी। जेएमएम ने लंघी मार कर के जीता है।
    वही बीजेपी विधायक शशिभूषण मेहता ने 2024 में सरकार बनाने का दावा करते हुए कहा 2024 में आजसू और बीजेपी मिकलर चुनाव लडेगी और निश्चित तौर पर एनडीए की सरकार राज्य में बनेगी जनता का रुझान आजसू बीजेपी की ओर है हमारी जीत तय है।

    रामगढ

    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा पहुंची भुरकुंडा

    रामगढ़। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी का संकल्प यात्रा शनिवार को बड़का गांव विधानसभा क्षेत्र के भुरकुंडा पहुंचा। बाबूलाल मरांडी का बंजारी मंदिर रामगढ़ से लेकर भुरकुंडा के मतकमा चौक तक जोरदार स्वागत हुआ।बंजारी मंदिर रामगढ़ से सैकड़ो की संख्या में बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने बाबूलाल मरांडी के कारकेड की अगवानी करते हुए भुरकुंडा गए।मतकम्मा चौक से सैकड़ों की संख्या में भाजपा समर्थक बाइक पर सवार होकर मरांडी को कार्यक्रम स्थल रिवर साइड भुरकुंडा तक ले गए। यहां रास्ते में कई जगह बाबूलाल मरांडी का स्वागत किया गया।

    इस मौके पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन ने झारखंड में पुलिस को वसूली में लगाया इसलिए आज यहां अपराध का ग्राफ बढ़ा है। भाजपा की सरकार आते हीं ये सारे अपराधी जेल में जाएंगे। भ्रष्टाचार इस राज्य में आज आम बात हो गई है,चाहे जन्म प्रमाण पत्र हो या मृत्य प्रमाण पत्र हो यहां बिना घुस दिए बनाना मुश्किल है। सरकारी राशन में भी घोटाले और घपले अपने चरण पर है।हेमंत सोरेन ट्रांसफर पोस्टिंग और कमीशन खोरी में व्यस्त है।मुख्यमंत्री को भारष्टाचार के आरोप में इडी ने नोटिस पर नोटिस भेज रहें है उधर मुख्यमंत्री अपने गड़बड़ को छुपाने और खुद की बचाने के लिए महंगे महंगे वकीलों पर जनता के पैसे बर्बाद कर रहें है
    करोना काल में 80 करोड़ गरीबों को तीन साल तक मुफ्त अनाज पहुचाया साथ में जनधन खाते में हजारों रुपए दिए।

     

    जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत मखदुमपुर निवासी 51 वर्षीय अंजन कुमार गुहा ने अपने निवास स्थान पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है
    1 वर्ष पहले ही मृतक अंजन गुहा की शादी हुई थी,पेशे से मुर्गी पालन का काम करते थे, उनकी धर्मपत्नी में के गई हुई है तभी अचानक घर पर अपने आप को अकेला पाकर अंजन गुहा ने रस्सी के सहारे घर के सीलिंग पर फंदा बांधकर फांसी लगा ली, जानकारी मिलते ही पर परसुडीह पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुटा गई, घटना के पीछे मानसिक तनाव भी सामने में आ रहा है फिलहाल पुलिस ने बताया कि फांसी लगाकर आत्महत्या की जानकारी प्राप्त हुई है फिलहाल शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की जा रही है आखिर आत्महत्या के पीछे क्या कुछ कारण है

     

    Share. Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Previous Articleबहरागोड़ा प्रखंड के दांदूडीह गाँव में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 10 डाॅक्टरों ने किया 363 मरीजों का स्वास्थ्य जांच
    Next Article मिथिला सांस्कृतिक परिषद जमशेदपुर के रक्त दान शिविर में 127 यूनिट रक्त संग्रह किया गया

    Related Posts

    भारत-पाकिस्तान तनाव पर चीन की प्रतिक्रिया का स्वार्थी कनेक्शन

    May 9, 2025

    एक था पाकिस्तान: इतिहास के पन्नों में सिमटता सच

    May 9, 2025

    जेनेरिक दवाएं लिखने के कानूनी आदेश का उजाला

    May 9, 2025

    Comments are closed.

    अभी-अभी

    भारत-पाकिस्तान तनाव पर चीन की प्रतिक्रिया का स्वार्थी कनेक्शन

    एक था पाकिस्तान: इतिहास के पन्नों में सिमटता सच

    जेनेरिक दवाएं लिखने के कानूनी आदेश का उजाला

    राष्ट्र संवाद हेडलाइंस

    टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन को मिला सम्मान

    फादर जेराल्ड मार्टिन डिसूजा मेमोरियल इंटर स्कूल बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट 2025 का आयोजन

    ईडी ने कारोबारी विक्की भालोटिया को किया गिरफ्तार

    हम सेना के पराक्रम को सलाम करते हैं:राकेश तिवारी

    हरि मंदिर से चोरी करते एक युवक को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथ धर दबोचा

    मोदी के सिंदूर ऑपरेशन से आतंक का आका रोया:डॉक्टर विशेश्वर यादव

    Facebook X (Twitter) Telegram WhatsApp
    © 2025 News Samvad. Designed by Cryptonix Labs .

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.