जमशेदपुर की सामाजिक व तनाव निवारण संस्था मुस्कान द्वारा स्कूली बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाने का एक प्रयास किया गया,टेल्को क्लब के ऑडिटोरियम में विशेषज्ञ और काउंसलर ने एक सेमिनार का आयोजन कर बच्चों के साथ कई जानकारियां को साझा किया
10 सितंबर को विश्व तनाव निवारण दिवस मनाया जाता है उससे पूर्व सामाजिक व तनाव निवारण संस्था मुस्कान द्वारा एक सेमिनार का आयोजन टेल्को को क्लब के सभागार में आयोजित किया,जहाँ इस सेमिनार में शहर के कई स्कूल के बच्चों ने हिस्सा लिया इस सेमिनार में मुख्य रूप से मानसिक रोग विशेषज्ञ और काउंसलर उपस्थित थे
जिन्होंने किस प्रकार से अपने दिनचर्या में अपने आप को तनाव मुक्त रखना है इसके टिप्स दिए, इस सेमिनार के आयोजन करता ने कहा कि संस्था का नाम है मुस्कान यानी सभी के चेहरे पर मुस्कान लाना उन्हें तनाव से दूर करना इसी उद्देश्य से है सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है