बेगूसराय :अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद :बेगूसराय नगर इकाई के द्वारा ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति और संत कबीर महाविद्यालय के प्राचार्य के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला गया। यह आक्रोश मार्च कॉलेज अध्यक्ष प्रहलाद कुमार ने नेतृत्व में निकाला गया। बीते दिनों महाविद्यालय में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव के कारण परीक्षा देने आए एक विधार्थी अमित कुमार की मौत हो गई। छात्र छात्राओं के भविष्य के साथ खेलवाड़ करने वाला यूनिवर्सिटी और कॉलेज अब छात्र छात्राओं के जान से साथ भी खेलने लगी। अमित कुमार के मौत का जिम्मेदार कॉलेज और यूनिवर्सिटी प्रशासन है। नैतिकता के आधार पर कुलपति और प्राचार्य को इस्तीफा दे देना चाहिए। मौके पर उपस्थित कॉलेज अध्यक्ष प्रहलाद कुमार ने कहा कि सभी कॉलेज आपने सीमा को पार करके नामांकन ले लिया है अब जब नियम बना पढ़ने आने और 75% उपस्थिति का तो छात्र छात्राओं के लिए कोई व्यवस्था नहीं किया जा रहा है। न वर्ग कक्ष है , न लैब की व्यवस्था है, न ही छात्र छात्राओं के अनुपात में लाइब्रेरी है , न की शौचालय और स्वच्छ पेय जल की व्यवस्था है , न ही छात्र छात्राओं के नामांकन के अनुपात में प्रोफेसर हैं। ऐसे में जब हजारों की संख्या में छात्र छात्रा कॉलेज आयेंगे तो वो कैसे पढ़ेंगे कहा बैठेंगे? आज इसी कुव्यवस्था और अपने जिम्मेदारी का सही से निर्वाह नही होने के वजह से संत कबीर महाविद्यालय में परीक्षा देने आए अमित कुमार की जान चली गई एबीवीपी सरकार और यूनिवर्सिटी प्रशासन से मांग करती है अमित कुमार को न्याय मिले, मामले की उच्च स्तरीय जांच हो और दोषियों पर कार्रवाई हो। साथ ही साथ एबीवीपी मांग करती है की अमित कुमार के परिजन को मुआवजा मिले। मौके पर रजत कुमार ,अजीत कुमार ,कौशिक ,छोटू ,प्रिंस ,सन्नी ,रौशन ,उज्ज्वल ,अंकित ,मनीष,सहित अन्य मौजूद रहें।