मंसूरचक ,बेगूसराय:अंचल कार्यालय के सामने में शुक्रवार को मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष सह समसा दो पंचायत के मुखिया इजहार अंसारी 2:00 बजे लगभग दोपहर में अपने काफिले के साथ प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंच कर अपने सहयोगियों के साथ धरना पर बैठ गये। धरना का कारण मुखिया इजहार अंसारी ने बताया कि अंचल कार्यालय के द्वारा बड़े पैमाने पर दाखिल खारिज के नाम पर मोटी राशि की वसूली की जाती है नहीं दिए जाने पर आम जनता कोई भी काम नहीं होता है। अंचल कार्यालय का चक्कर तो लगाना ही पड़ता है और अधिकारियों का भी कोप भाजन का शिकार होना पड़ता है। मुखिया इजहार अंसारी ने जानकारी दिया कि हमारे पंचायत के सेना से रिटायर हम लोगों के अभिभावक रामनारायण महतो बच्चों को सेना में भर्ती करने के लिए अपने स्तर से प्रशिक्षण अपने गांव में देते आ रहे हैं जिसके लिए चिन्हित जमीन पर सरकारी योजना से काम होना था जहां बच्चों को प्रशिक्षण देने में कठिनाई नहीं होती उसके लिए शेड निर्माण करना था । उसे कार्य के लिए जमीन का अंचल कार्यालय से एनओसी प्राप्त करना था करीब 6 माह से अंचल कार्यालय का चक्कर लगाते हमारे पंचायत के उप मुखिया पति और ग्रामीण और खुद में भी चक्कर काटते रह गये और फोन करता रह गया लेकिन ना ही सीआई, सीओ ने कोई कार्रवाई नहीं की जब यह हाल हम जनप्रतिनिधि का है तो आम जनता का क्या हाल इस अंचल कार्यालय में होता होगा। मंसूरचक पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह पूर्व मुखिया अरमान कुरेशी ने कहा कि मंसूरचक पंचायत के अंदर गैर मजरूआ जमीन की संख्या बहुत अधिक है फिर भी अंचल कार्यालय के द्वारा अब तक पंचायत सरकार भवन बनाने के लिए जमीन खोज कर ना तो दिया गया ना ही किसी जमीन की एनओसी दी गई है जिसके कारण मंसूरचक पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निर्माण नहीं हो सका जबकि पंचायत सरकार भवन बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। लेकिन अधिकारी के टाल मटोल रवैया से अब तक पंचायत को सरकार भवन के लिए जमीन आवंटन नहीं हो पाया है। मुखिया दिनेश कुमार राय ने अपनी दुखड़ा सुनाते हुए कहा कि समसा एक पंचायत में भी कई आम जनता पीड़ित हैं। जिनका मोटेशन आज तक अंचल कार्यालय के द्वारा नहीं किया गया है जबकि कुछ लोग नजराना देकर अपना काम कर लिए हैं ।वही समसा पंचायत में कई योजनाओं का एन ओसी अंचल कार्यालय के द्वारा नहीं दिया जा रहा है जिससे साबित होता है बड़े पैमाने में अंचल में भ्रष्टाचार व्याप्त है। सीपीआई के अंचल मंत्री बिंदेश्वरी महतो ने भी अंचल के रवैया पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए कहा कि वर्तमान आंचल कर्मियों से मंसूरचक की जनता काफी त्रस्त है। भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता ने कहा कि पूरे मंसूरचक हाल बेहाल है और अधिकारी मालोमाल हैं । जनता का कोई काम नहीं हो रहा है जब जनप्रतिनिधियों की बात नहीं सुनी जाती है तो आम जनता का हाल तो बेहाल होगा ही। समाचार प्रेषण तक बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और राजनीतिक दल के नेता धरना प्रदर्शन पर बैठे हुए थे।धरना प्रदर्शन पर सवालिया निशान लगाते हुए सीआई उमेश कुमार राय ने कहा कि कहीं से भी आरोप सही नही है। बे बुनियाद सवाल उठा रहे हैं जनप्रतिनिधि।