उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में जिला भू अर्जन विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक संपन्न
आयोजित बैठक में भू अर्जन से संबंधित बिंदुवार समीक्षाकर कई अहम बिंदुओं पर दिए गए आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश
रैयतों को अनावश्यक कार्यालय नहीं दौड़ाएं, नियमानुसार सभी प्रक्रियाओं के अनुपालन करते हुए ससमय मुआवजा का भुगतान हेतु अपेक्षित कार्रवाई करें – उपायुक्त
आज दिनांक 01.09.2023 को उपायुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में जिला भू अर्जन विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक आहूत किया गया।
बैठक में उपायुक्त द्वारा भू अर्जन से संबंधित अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन, भूमि की विवरणी, कुल परियोजना, भू अर्जन पूर्ण परियोजना, भुगतान की जा रही परियोजना, बिंदुओं पर संबंधित पदाधिकारी के साथ समीक्षा किया गया।
*कुल 16 परियोजनाएं हैं संचालित*
बैठक में समीक्षा के दौरान बताया गया कि कुल 16 परियोजना संचालित हैं जिसमें सभी परियोजना की राशि प्राप्त है। सभी परियोजनाओं में कुल 9709 रैयत प्रभावित हुए हैं, जिसमें से 4774 रैयतों का मुआवजा भुगतान हो चुका है, जबकि शेष प्रभावित 4935 रैयतों के मुआवजा भुगतान की कार्रवाई की जा रही है।
विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा क्रम में उन्होंने एडीबी संपोषित गोविंदपुर साहेबगंज पथ परियोजना में हाईकोर्ट में लंबित 07 मामले, मुआवजा भुगतान हेतु वांछित कागजात अप्राप्त 118 मामलों सहित वंशावली प्रमाण पत्र अप्राप्त 43 एवं नावल्ड मृत 05 मामलों की समीक्षा करते हुए मुआवजा भुगतान में हो रहे विलंब के कारण की पृच्छा की। उन्होंने कागजात अप्राप्त सभी 118 रैयतों को सूचना देने एवं उन्हें बुलाकर जो दस्तावेज अप्राप्त हैं उसकी सूची बनाकर उन्हें दें ताकि उन्हें ससमय मुआवजा राशि मिल सके।
*नावल्द रैयतों का विस्तृत प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं*
वहीं उपायुक्त श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) ने नारायणपुर, जामताड़ा एवं फतेहपुर के नावल्द (जिनके बच्चे नहीं हैं) रैयतों का समेकित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिया साथ ही उन्होंने कहा कि किसी को उनके अधिकार से वंचित नहीं रखें। भू अर्जन एवं इससे संबंधित सभी कार्य को नियमानुसार पूर्ण करें।
वहीं उन्होंने लंबित परियोजनाएं ससमय पूर्ण हों इसके लिए आवश्यक कार्रवाई करें। वहीं इसके अलावा जामताड़ा करमाटांड़ लहरजोरी पथ परियोजना में कुल 36 मौजो के 4081 रैयतों में से 1505 रैयत का भुगतान हुआ है। उपायुक्त ने मुआवजा भुगतान के संदर्भ में सभी लंबित रैयतों को लेकर जानकारी ली एवं आपत्ति एवं समस्याओं का निराकरण करते हुए मुआवजा भुगतान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
*समस्याओं का निराकरण करते हुए नियमानुसार रैयतों का मुआवजा भुगतान हेतु करें आवश्यक कार्रवाई*
बैठक में उपायुक्त द्वारा इसके अलावे बेवा बाईपास पथ परियोजना, जामताड़ा जेल रोड पथ परियोजना, धतुला मोड़ से नाला पथ परियोजना, अंगुठिया मोड़ से बाबूपुर पथ परियोजना, जामताड़ा बीरग्राम निरसा पथ परियोजना, जामा- जामताड़ा- रूपनारायणपुर पथ परियोजना (आरओबी) जामताड़ा कंबाइंड बिल्डिंग पथ परियोजना, जामताड़ा तिलाबाद से लादना डैम, विद्यासागर लोहारंगी एवं नारायणपुर करमदहा पथ सहित नारायणपुर पथ एवं तरनी चिरुडीह पबिया पथ परियोजना की समीक्षा की गई। जिसमें उन्होंने जितने भी मामले दस्तावेज अपूर्ण के हैं उन्हें सूचना देकर बुलाने एवं नियमानुसार प्रक्रिया करते हुए उन्हें मुआवजा दिलाने तथा साथ ही अन्य समस्याओं का भी निदान हेतु रैयतों को सही जानकारी देने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने कहा कि भू अर्जन संचालित जितनी भी परियोजना हैं उनमें किसी भी रैयतों का मुआवजा लंबित न हो इसके लिए आवश्यक कदम उठाएं, सभी निष्ठापूर्वक अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन करें, ताकि प्रभावित रैयतों को शीघ्र मुआवजा भुगतान हो सके।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस मौके पर उlजिला भू अर्जन पदाधिकारी श्री अजय तिर्की, सहायक अभियंता श्री राहुल कुमार चौधरी, सहित कार्यालय कर्मी सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।